IND vs SL: टीम इंडिया का विजयरथ जारी, रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को दी मात, बेकार गई निसांका की शतकीय पारी
India vs Sri Lanka: एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में भारत और श्रीलंका के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस रोमाचंक मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम भी 202 रन बनाकर मैच टाई कर दिया. इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ.

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले भारत ने श्रीलंका को हरा दिया है. हालांकि, इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमाचंक मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम भी 202 रन बनाकर मैच टाई कर दिया.
इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया, जहां श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 2 रन बनाए और भारत ने पहली ही गेंद पर 3 रन बनाकर मैच जीत लिया. इससे पहले श्रीलंका की ओर से पथुम निसंका ने शतकीय पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं, भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली.
टीम इंडिया ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर
इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए सही साबित नहीं हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया, जो मौजूदा टूर्नामेंट का हाईएस्ट स्कोर है. भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली.
वहीं, तिलक वर्मा ने 3 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा, संजू सैमसन ने 39 और अक्षर पटेल ने नाबाद 21 रन बनाए. जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12 रन, शुभमन गिल 4 रन और हार्दिक पांड्या सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, श्रीलंका के लिए महेश तीक्षणा, दुश्मंत चमीरा, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका और चरित असंलका सभी ने 1-1 विकेट लिए.
पथुम निसांका की पारी गई बेकार
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर कुसल मेंडिस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद पथुम निसांका और कुसल परेरा ने पारी को संभाले रखा. दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और दूसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की. परेरा 32 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली. इसके बाद बैटिंग करने आए चरिथ असंलका सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.
उनके बाद कमिंदु मेंडिस भी केवल 3 रन बनाकर चलते बने. लेकिन निसांका एक छोर पर टिके रहे और शतकीय पारी खेली. इसी के साथ निसांका एशिया कप 2025 के पहले शतकवीर भी बन गए. उन्होंने 52 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 58 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के जड़े. आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी और दासुन निसांका ने जिनत लियानागे के साथ मिलकर हर्षित राणा के ओवर में 12 रन बनाकर स्कोर बराबर कर दिया.
सुपर ओवर में हुआ फैसला
मैच टाई रहने के बाद मैच सुपर ओवर में गया. सुपर ओवर में पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 2 रन पर ऑलआउट हो गई. अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लेकर मैच भारत की ओर मोड़ दिया. इसके बाद टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सुर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने पहली ही गेंद पर 3 रन दौड़कर बना लिए और भारत ने शानादर जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: फाइनल में आसान नहीं होगी भारत की राह, पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड दे रहा टेंशन, देखें चौंकाने वाले आंकड़े
Updated By