---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SL: टी20 सीरीज के लिए महिला टीम इंडिया का ऐलान, मैनेजमेंट ने इन 15 खिलाड़ियों पर चला दांव

IND vs SL: महिला टीम इंडिया 21 दिसंबर से इस साल की आखिरी सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका के सामने उतरेगी. 5 मैचों की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. इस टीम में 2 नए खिलाड़ियों को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. यहां देखें पूरा स्क्वाड

Women Team India squad vs Sri Lanka
Women Team India squad vs Sri Lanka

IND vs SL: भारत की महिला क्रिकेट टीम इस साल अपनी आखिरी सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी. 21 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज खेलने के लिए उतरेगी तो वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना के हाथों में होगी. टीम इंडिया के स्क्वाड में 2 खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिल रहा है. सीरीज के सभी मुकाबले विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम के मैदान पर खेले जाएंगे. यहां देखें टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड

2 खिलाड़ियों को पहली बार मिली जगह

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 2 युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिली है. 17 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज कमालिनी और 19 साल की स्पिन गेंदबाज वैष्णवी को स्क्वाड में शामिल किया गया है. कमालिनी महिला प्रीमियर लीग में मुंबई की टीम से खेलती हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. राधा यादव को इस बार स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था.

विश्व कप की तैयारी का शानदार मौका

साल 2026 में टीम इंडिया टी20 विश्व कप खेलने के लिए उतरेगी. ये सीरीज महिला टीम इंडिया के लिए तैयारी करने का बेहतरीन मौका होगी. पहले टीम इंडिया इस समय में बांग्लादेश के दौरे पर जा रही थी लेकिन बढ़ती पॉलिटिकल टेंशन के चलते बीसीसीआई ने सीरीज पोस्टपोन कर दी थी. इसके बाद श्रीलंका को भारत के दौरे पर बुलाया गया है. 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सीरीज के 5 मैच खेले जाएंगे.

---Advertisement---

श्रीलंका के खिलाफ महिला टीम इंडिया का स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा

ये भी पढ़िए- ‘सिलेक्टर जरूर देख रहे होंगे..’, मोहम्मद शमी के टीम इंडिया से बाहर होने पर सौरव गांगुली ने खड़े किए सवाल


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.