IND vs SL: इतिहास रचने की दहलीज पर दीप्ति शर्मा, एक विकेट लेते ही बना देंगी ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs SL: टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना दम दिखा रही है. सीरीज के चौथे मैच में भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा. अगर वो इस मैच में एक विकेट हासिल कर लेती हैं तो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लेंगी. क्या है ये रिकॉर्ड आइए आपको भी बताते हैं. पढ़िए पूरी खबर
IND vs SL: भारतीय महिला टीम इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले 3 मैचों में जीत हासिल की और सीरीज पर कब्जा कर लिया है. सीरीज चौथा मुकाबला 28 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा. इस मैच में अगर दीप्ति एक विकेट हासिल कर लेती हैं तो दुनिया की सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 बन जाएंगी.
Deepti Sharma becomes only the 2nd bowler to pick 150+ T20I wickets after Megan Schutt! 🚨
What a player, what an achievement 🙌#INDvSL 3rd T20I, LIVE NOW 👉 https://t.co/Y8Q1bsegpT pic.twitter.com/1Gp8zQdYru---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) December 26, 2025
T20I सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा
दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इस फॉर्मेट का 150 वां विकेट हासिल किया था. इसी के साथ वो ऐसा अद्भुत कमाल करने वाली भारत की पहली क्रिकेटर बनी थीं. टी20 इंटरनेशनल में 131 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 151 विकेट अपने नाम किए है. चौथे मैच में अगर वो एक विकेट और हासिल कर लेती हैं तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाली गेंदबाज बन जाएंगी. फिलहाल ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई की गेंदबाज मेगन शुट्ट के नाम है. उन्होंने खेले 123 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 151 विकेट हासिल किए हैं.
| रैंक | खिलाड़ी का नाम | देश | विकेट |
|---|---|---|---|
| 1 | मेगन शुट्ट | ऑस्ट्रेलिया | 151 |
| 2 | दीप्ति शर्मा | भारत | 151 |
| 3 | हेनरिएट इश्वे | रवांडा | 144 |
| 4 | निदा डार | पाकिस्तान | 144 |
| 5 | सोफी एक्लेस्टोन | इंग्लैंड | 142 |
दीप्ति के दम पर जीता था तीसरा टी20
टीम इंडिया के लिए तीसरे टी20 मैच में दीप्ति शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 18 रन खर्च किए और 3 विकेट अपने नाम किए थे. टीम इंडिया ने इस मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की थी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी है और अब टीम की निगाहें सीरीज क्लीन स्वीप करने पर है. चौथा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.