---Advertisement---

 
क्रिकेट

जो कोई नहीं कर पाया वो हरमनप्रीत कौर ने कर दिखाया, बनीं ऐसा करने वाली दुनिया की पहली कप्तान

IND vs SL: महिला टीम इंडिया की कप्तानी में भारत की बेटियां लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है. ये जीत हरमनप्रीत कौर के लिए बेहद ही खास रही और उन्होंने इतिहास रचने का काम किया. पढ़िए पूरी खबर

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

IND vs SL: भारतीय महिला टीम ने इस साल की आखिरी सीरीज में भी जीत हासिल कर ली है. श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के शुरुआती तीनों मैचों में टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जीत हासिल करते हुए एकतरफा सीरीज अपने नाम कर ली है. हरमनप्रीत कौर के लिए बतौर कप्तान ये जीत बेहद ही खास रही. उनके लिए बतौर कप्तान ये टी20 इंटरनेशनल में 77वीं जीत रही. इसी के साथ अब वो टी20 इंटरनेशनल में अब वो सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली कप्तान बन गई हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रचने का काम किया.

रैंककप्तान का नामदेशजीतखेले गए मैच
1हरमनप्रीत कौरभारत77130
2मेग लेनिंगऑस्ट्रेलिया76100
3हीथर नाइटइंग्लैंड7296
4चार्लेट एडवर्ड्सइंग्लैंड6893

हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत का शानदार प्रदर्शन

साल 2018 में महिला टीम इंडिया की कप्तान बनीं हरमनप्रीत कौर ने भारत में महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया ने हाल ही में पहला वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए 130 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने 77 मैचों में जीत हासिल की है और वो इसी के साथ मौजूदा समय में टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली कप्तान बन गई हैं.

श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा हासिल की जीत

वनडे विश्व कप जीतने के बाद अपनी पहली सीरीज में खेलने उतरी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. 5 मैचों की टी20 सीरीज में अभी तक खेले गए 3 मैचों में टीम ने आसान जीत हासिल की हैं. तीनों मैचों में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और बिना किसी परेशानी के जीत हासिल की. 26 दिसंबर को खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट जीत हासिल की. इस मैच में टीम के लिए शेफाली वर्मा और रेणुका सिंह जीत की हीरो रही. शेफाली ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 79 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली तो वहीं रेणुका ने तेज गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- टी20 विश्व कप से पहले मुश्किलों में घिरा ऑस्ट्रेलिया, स्टार मैच विनर ऑलराउंडर हुआ चोटिल


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.