IND vs WI 1st Test: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. पहले दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. लंच तक आधी वेस्टइंडीज की टीम पवेलियन वापस पहुंच चुकी है. इसी बीच थर्ड अंपायर के एक फैसले को लेकर बवाल मचा हुआ है.
दरअसल, जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जॉन कैम्पबेल विकेटकीपर के हाथों में कैच थमा बैठे. टीम इंडिया इस जीत का जश्न मना ही रही थी कि फील्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दे दिया. इसके बाद टीम इंडिया की तरफ से इसको लेकर रिव्यू लिया गया और थर्ड अंपायर में बल्लेबाज को आउट करार दिया. थर्ड अंपायर के इस फैसले से वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी काफी निराश नजर आए. हालांकि रिप्ले में गेंद बल्ले से लगती हुई नजर आ रही थी.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…