---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs WI 1st Test: विंडीज टीम के नाम दर्ज हुआ हैरान करने वाला रिकॉर्ड, ओपनर्स ने कराई जगहंसाई

IND vs WI 1st Test: टेस्ट क्रिकेट में मजबूत शुरुआत किसी भी टीम की नींव होती है, लेकिन वेस्टइंडीज के लिए यह सबसे बड़ी कमजोरी बन चुकी है. साल 2025 में एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जिसने विंडीज की बैटिंग संकट को जगजाहिर कर दिया. टीम के ओपनर पूरे साल फ्लॉप रहे हैं. यही वजह है कि पूरी दुनिया में इस टीम के ओपनर का औसत सबसे घटिया है.

IND vs WI 1st Test
IND vs WI 1st Test

IND vs WI 1st Test: भारत के खिलाफ अहमदाबाद में पहला टेस्ट खेलने उतरी वेस्टइंडीज टीम इस समय बड़ी मुश्किल में है. पहली दोनों पारियों उसके ओपनर ने निराश किया. पहली पारी में दोनों 20 रनों के भीतर सिमट गए थे, जबकि दूसरी पारी में 24 रनों पर ओपनिंग जोड़ी वापस लौट गई. यह सिर्फ इस मैच का हाल नहीं है, बल्कि इस पूरे साल विंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज लगातार नाकाम साबित हुए हैं. साल 2025 में वेस्टइंडीज के ओपनर्स का औसत सिर्फ 10.20 रन प्रति विकेट रहा है, जो टेस्ट इतिहास में किसी भी टीम के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सबसे खराब ओपनिंग औसत है.

यह आंकड़ा फैंस को हैरान कर रहा है, क्योंकि एक वक्त ये टीम सबसे मजबूत टीम थी, लेकिन पिछल कुछ सालों में विंडीज पूरी तरह खत्म हो गई है. 2025 में वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग साझेदारी की लिस्ट देखें तो सिर्फ एक बार ही ओपनर 50 रन जोड़ पाए हैं. इस साल विंडीज के लिए ओपनिंग साझेदारी कुछ इस तरह 10, 16, 8, 50, 10, 4, 7, 0, 11, 0, 12, 12 रही हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि टीम की टॉप ऑर्डर पूरी तरह अस्थिर है. सिर्फ एक 50 को छोड़ दें तो बाकी सभी मौकों पर ओपनर 20 रन से पहले ही आउट हो गए.

---Advertisement---

ओपनर्स ने कराई जगहंसाई

अहमदाबाद में टीम इंडिया के खिलाफ भी विंडीज की यह कहानी नहीं बदली. नई गेंद के सामने मेहमान टीम के ओपनर्स जॉन कैंपबेल और तेज नारायण चंद्रपॉल फ्लॉप रहे. जॉन कैंपबेल ने दोनों पारियों में 14 जबकि 8 रन किए, वहीं चंद्रपॉल ने 0 और 8 रन बनाए. यह नाकामी अब वेस्टइंडीज टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बन चुकी है. पिछले दो सालों में कई ओपनिंग संयोजन आजमाने के बावजूद टीम स्थिरता नहीं ला पाई है.

---Advertisement---

एक कैलेंडर ईयर में सबसे खराब ओपनिंग औसत वाली टीमें (5+ टेस्ट)

  • 10.20- वेस्टइंडीज (2025)
  • 11.45- दक्षिण अफ्रीका (1912)
  • 11.95- पाकिस्तान (1986)
  • 13.54- जिम्बाब्वे (1999)
  • 14.10- इंग्लैंड (1906)
  • 14.85- न्यूजीलैंड (1958)

अहमदाबाद टेस्ट का लेखा जोखा

अगर अहमदाबाद टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया की पकड़ मजबूत है. भारत ने पहली पारी में विंडीज को 162 रनों पर रोक दिया था. फिर पहली पारी में 448 रन बनाए और 286 रनों की लीड ली. फिलहाल विंडीज दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. खेल का आज तीसरा दिन है. खबर लिखे जाने तक मेहमान टीम ने 3 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं. अभी वो 201 रन पीछे है. 

ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में इस टीम को चैंपियन बनाएंगे Rajat Patidar? मिल गई कप्तानी, देखें पूरा स्क्वाड

टीम इंडिया का ये ‘मैच विनर’ तोड़ेगा रोहित का 264 वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व कोच ने किया बड़ा दावा

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.