IND vs WI 1st Test: अक्षर OUT सुंदर IN, 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी टीम इंडिया, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
IND vs WI 1st Test: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज अहमदाबाद में शुरू हो रहा है. इस मैच में टॉस हो चुका है. वेस्टइंडीज के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. तो चलिए आपको दिखाते हैं मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs WI 1st Test: एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेलने के बाद अब टीम इंडिया रेड बॉल फॉर्मेट में अपना दम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. शुभमन गिल के लिए कप्तान बनने के बाद ये पहली होम टेस्ट सीरीज होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी रोस्टन चेज के हाथों में होगी तो वहीं टीम इंडिया गिल की कप्तानी में हुंकार भरेगी. पहले टेस्ट के मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीत है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया इस मैच में पहले गेंदबाजी कर रही है तो चौथी पारी में रन चेज करती हुई नजर आएगी. तो चलिए आपको दिखाते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11
1st TEST.India XI: Y Jaiswal, KL Rahul, S Sudharsan, S Gill (c), D Jurel (wk), R Jadeja, W Sundar, N K Reddy, K Yadav, J Bumrah, M Siraj. https://t.co/MNXdZceTab #INDvWI #1stTEST #TeamIndia @IDFCfirstbank
---Advertisement---— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
वेस्टइंडीज ने क्यों चुनी बल्लेबाजी?
अहमदाबाद की पिच हरी नजर आ रही है जिससे साफ है कि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती हुई दिखेगी. वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतने के बाद कहा, हम इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करेंगे. देखने में अच्छी लग रही है. पिच पर हल्का सा मॉइस्चर है जैसा की टेस्ट क्रिकेट में होता है. हमें शुरुआती कुछ घंटों में संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी. हमारी टीम युवा है और हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहेंगे.
3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी टीम इंडिया
टीम इंडिया इस मैच में 3 स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के साथ उतरी है. अक्षर पटेल पहले टेस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए तो वहीं रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के रूप में टीम के पास 3 स्पिन गेंदबाजी के विकल्प हैं. तेज गेंदबाजी के विकल्प के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी को भी टीम में शामिल किया गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया – यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज – टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खारी पियरे, जोहान लेने, जेडेन सील