---Advertisement---

 
क्रिकेट

Big Update on Sai Sudharsan Injury: तीसरे दिन मैदान पर क्यों नहीं उतरे साई सुदर्शन, BCCI ने चोट पर दिया बड़ा अपडेट

Big Update on Sai Sudharsan Injury: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन साई सुदर्शन फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे. दूसरे दिन उन्हें चोट लगी थी, इसी वजह से वो आराम कर रहे हैं. बीसीसीआई ने एक ट्वीट कर इस बारे में जरूरी डिटेल दी है.

Big Update on Sai Sudharsan Injury
Big Update on Sai Sudharsan Injury

Big Update on Sai Sudharsan Injury: इस वक्त सभी की नजर भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट पर है, जिसमें भारतीय टीम की पकड़ मजबूत हो चुकी है. तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतरा. ये कोई और नहीं बल्कि साई सुदर्शन थे. देवदत्त पडिक्कल उनकी जगह फील्डिंग करने आए. सुदर्शन की गैरमोजूदगी ने फैंस की चिंता थोड़ी बढ़ा दी, लेकिन इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनकी चोट पर ना सिर्फ अपडेट दिया बल्कि ये भी बताया कि वो फिलहाल कहां हैं और उनकी चोट कैसी है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन साई सुदर्शन की चोट पर अपडेट दिया और बताया कि वो पूरी तरह टीक हैं. बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि ‘साई सुदर्शन को दूसरे दिन कैच लेने के प्रयास में चोट लग गई थी. एहतियात के तौर पर वह आज मैदान पर नहीं उतरे हैं. चोट गंभीर नहीं है और वह ठीक हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.’

---Advertisement---

साई सुदर्शन को कैसे लगी थी चोट?

दरअसल, दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान साई सुदर्शन को चोट लग गई थी. वह शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने एक जोरदार स्वीप शॉट खेला और गेंद सीधा सुदर्शन के हाथ पर जा लगी. गेंद लगने के बावजूद उन्होंने शानदार कैच पकड़ा, लेकिन इसके बाद दर्द के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था. कैंपबेल के कैच के बाद सुदर्शन की कैचिंग प्रैक्टिस का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें टी. दिलीप के साथ शॉर्ट-लेग कैच के लिए कड़ा अभ्यास करते देखा जा सकता है.

---Advertisement---

सुदर्शन ने बल्ले से किया था कमाल

साई सुदर्शन ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 165 गेंदों पर 87 रन की बेहतरीन पारी खेली और यशस्वी जायसवाल के साथ 193 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था. वो भले ही वह शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने भारत को शुरुआती बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि सुदर्शन अगली पारी से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे और एक बार फिर बल्ले से कमाल दिखाने के लिए तैयार रहेंगे.

दिल्ली टेस्ट का लेखा जोखा

अगर मुकाबले की बात करें तो दिल्ली टेस्ट का आज तीसरा दिन है. भारत ने 518 रनों पर पारी घोषित की थी. फिर विंडीज को बैटिंग के लिए बुलाया था. तीसरे दिन लंच तक मेहमान टीम ने 8 विकेट खोकर 217 रन बना लिए हैं. अभी वो 301 रन पीछे है. भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 175, शुभमन गिल 129 रन बनाकर शतक जमाए थे, फिर गेंदबाजी में अब तक कुलदीप यादव 4 जबकि रवींद्र जडेजा 3 विकेट ले चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: इतिहास रचने से सिर्फ 58 रन दूर हैं स्मृति मंधाना, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर पाएंगी ये कमाल?

AFG vs BAN: जीत के बाद अफगान टीम को बड़ा झटका, व्हीलचेयर पर बाहर गया खिलाड़ी सीरीज से हुआ out

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.