IND vs WI: तीसरे दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दिखाया दम, भारतीय गेंदबाजों के छूटे पसीने
IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन मिला जुला रहा. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने दम दिखाया. पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शानदार रंग में दिखे. कुलदीप यादव ने पहली पारी में पंजा खोला. पढ़िए पूरी खबर

IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन भी टीम इंडिया का जलवा देखने को मिली लेकिन दिन के आखिरी सेशन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दमदार वापसी की है. वेस्टइंडीज ने खेल के तीसरे दिन पहली पारी को 140 रनों से आगे बढ़ाना शुरू किया.
हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने ज्यादा देर तक वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया और पहली पारी में 248 रनों पर ही पूरी टीम को समेट दिया. इस मैच में भी कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन बचाने के लिए दूसरी पारी भी खेलने के लिए मजबूर किया.
#KuldeepYadav’s brilliant 5-fer headlined Day 3 before #JohnCampbell & #ShaiHope stitched together a record partnership to keep the West Indies fight alive! 💪#INDvWI 👉 2nd Test, Day 4 | MON, 13th OCT | Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/6327abVNSv
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 12, 2025
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
पहली पारी के बाद टीम इंडिया के पास इस मैच में 270 रनों की बढ़त हो गई थी. इसको देखते हुए कप्तान गिल वेस्टइंडीज के दूसरी पारी में भी बल्लेबाज का न्योता दे दिया. हालांकि इस बार मेहमान बल्लेबाजों ने शानदार ठहराव के साथ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. दूसरी पारी में टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं. जॉन कैम्पबेल और शाई होप की जोड़ी क्रीज पर बनी हुई है. कैम्पबेल 87 तो वहीं शाई होप 66 रन बनाकर नाबाद हैं.
कुलदीप ने पहली पारी में खोला पंजा
पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 26.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 82 रन खर्च किए और 5 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी इस पारी में 3 विकेट चटकाए.
भारतीय गेंदबाजों का अगला टारगेट दूसरी पारी में भी मेहमान बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करना और मैच अपने नाम करने पर होगा. वेस्टइंडीज के 8 विकेट बचे हुए हैं. ऐसे में मैच के चौथे दिन अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस मैच को पारी के अंतर से जीत पाएगी या नहीं. क्या भारतीय बल्लेबाज मैच के चौथे दिन बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे?