VIDEO: इसे कहते हैं चारों खाने चित कर देना, कुलदीप यादव की ‘जादुई गेंद’ पर क्लीन बोल्ड हो गए Shai Hope
Kuldeep Yadav Clean Bowled Shai Hope with Magic Ball: दिल्ली टेस्ट में कुलदीप यादव ने एक बार फिर जादू दिखाया. उन्होंने एक ऐसी जादुई बॉल फेंकी, जिस पर वेस्टइंडीट टीम के स्टार बल्लेबाज शाई होप चारों खाने चित हो गए. आउट होने के बाद उनका रिएक्शन बता रहा था कि कुलदीप की मैजिक बॉल उन्हें समझ ही नहीं आई.

Kuldeep Yadav Clean Bowled Shai Hope with Magic Ball: इस वक्त दिल्ली टेस्ट पर सबकी नजर है. भारत और वेस्टंडीज के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन कुलदीप यादव मेहमा टीम पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने कमाल की बॉलिंग की और विंडीज के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. मुकाबले में तीसरे दिन भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने करियर की सबसे शानदार गेंदों में से एक फेंकी. उन्होंने अपनी ‘मैजिक बॉल’ से बल्लेबाज शाई होप को इस कदर चकमा दिया कि वह कुछ समझ ही नहीं पाए और देखते ही देखते उनका ऑफ स्टंप उड़ गया. अब कुलदीप की इस बॉल का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.
Shai Hope-ஐ சொல்லி வெச்சு எடுக்குறாரு Kuldeep Yadav! 😎🤫
📺 தொடர்ந்து காணுங்கள் | India vs West Indies | Star Sports Network & JioHotstar-ல்#INDvWI pic.twitter.com/cR7tE3rxfv---Advertisement---— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) October 12, 2025
दरअसल, मैच के 50वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद लगभग 84 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई थी. दाएं हाथ के शाई होप को लगा कि गेंद अंदर की ओर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गेंद पिच पर टप्पा खाकर हल्का बाहर की ओर घूमी और सीधा ऑफ स्टंप से टकरा गई. गेंद इतनी शानदार थी कि बोल्ड होने के बाद भी शाई होप कुछ सेकंड तक वहीं खड़े रह गए और स्टंप्स को देखते रह गए. उनका रिएक्शन ये बता गया कि गेंद कितनी घातक थी, जिसने उनका दिमाग घमा दिया और स्टंप में घुस गई.
जैसे ही कुलदीप यादव को विकेट मिला तो वो झूम उठे. स्टेडियम में मौजूद दर्शक और भारतीय खिलाड़ियों ने इस विकेट का जश्न मनाया. उधर कुलदीप की खुशी का ठिकाना नहीं था और उन्होंने जोरदार सेलिब्रेशन करते हुए हवा में मुक्के मारकर अपनी खुशी जाहिर की. फैंस कुलदीप की इस बॉल की जमकर तारीफ करनें जुटे हैं.
– 5 Five wicket haul in Tests.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 12, 2025
– 2 Five wicket haul in ODIs.
– 2 Five wicket haul in T20Is.
The Best all format spinner currently in cricket – Kuldeep Yadav ❤️ pic.twitter.com/OgicuLgc9C
कुलदीप यादव ने निकाले 5 विकेट, बैकफुट पर विंडीज
कुलदीप यादव ने भारत के लिए पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 26.5 ओवर में 82 रन देकर 5 विकेट झटके. उनकी इस घातक गेंदबाजी के चलते मेहमान टीम 248 रनों पर सिमट गई. इससे पहले भारत ने पहली पारी को 518 रन पर घोषित किया था. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 270 रनों की लीड मिली है. अब गिल सेना दूसरी पारी में तेजी से रन बनाकर एक बड़ा टारगेट सेट करने की कोशिश करेगी. फिलहाल तीसरे दिन का दूसरा सेशन चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Big Update on Sai Sudharsan Injury: तीसरे दिन मैदान पर क्यों नहीं उतरे साई सुदर्शन, BCCI ने चोट पर दिया बड़ा अपडेट