VIDEO: साई सुदर्शन ने लपका ‘जानलेवा’ कैच, बल्लेबाज के उड़ गए होश, नहीं होगा यकीन
India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में साई सुदर्शन ने एक ऐसा खतरनाक कैच लपका, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. गेंद सीधे उनके हाथ और हेलमेट पर लगी, जिसके कारण उनकी उंगलियों में चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

IND vs WI 2nd Test, Sai Sudharsan’s Stunning Catch: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के शतकिय पारियों के बदौलत भारतीय टीम ने 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.
वहीं, इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी के दौरान साई सुदर्शन ने एक ऐसा खतरनाक कैच लपका, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. यह कैच जानलेवा भी साबित हो सकता था, लेकिन सुदर्शन ने बेहतरीन फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए कैच पकड़कर बल्लेबाज को भी चौंका दिया है.
साई सुदर्शन ने लपका खतरनाक कैच
दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी का 8वां ओवर फेंकने आए रवींद्र जडेजा की दूसरी गेंद पर जॉन कैंपबेल ने स्वीप शॉट खेला, जिसे शॉर्ट लेग पर खड़े साई सुदर्शन ने लपक लिया. कैंपबेल ने काफी तगड़ा शॉट खेला था. लेकिन गोली की रफ्तार से आती गेंद सीधे सुदर्शन के हाथों पर लगने के बाद हेलमेट पर लगी और फिर हाथों में आ गई.
इस कैच को देखकर बल्लेबाज के होश उड़ गए. इस खतरनाक कैच को देखकर दर्शकों के साथ-साथ टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी भी दंग रह गए. हालांकि, इस कैच के चलते सुदर्शन की उंगलियों में चोट लगी और फिर मेडिकल चेकअप के लिए मैदान के बाहर जाना पड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
SAI SUDHARSAN WITH A SPECTACULAR CATCH. 🤯pic.twitter.com/OsWITs9vIH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2025
What a grab by Sai Sudharsan! Unbelievable 🤯
— GillTheWill (@GillTheWill77) October 11, 2025
Sunil Gavaskar in the commentary background: 'He caught it, he caught iitttt!pic.twitter.com/7cVpUn48mo
भारत ने 518 रन पर की पारी घोषित
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की पारी की शुरुआत की और टीम ने पहले दिन 2 विकेट पर 318 रन बना लिए थे. वहीं, दूसरे दिन पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन पर समाप्त घोषित कर दी.
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 258 गेंदों पर 175 रन और कप्तान शुभमन गिल ने 196 गेंदों पर नाबाद 129 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं, साई सुदर्शन ने 87 रनों की अर्धशतकिय पारी खेली. वेइंडीज की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए.