IND vs WI: 2 विदेशी दौरों पर पिलाया पानी, अब हो गया टीम से बाहर, इस खिलाड़ी के करियर से आगरकर कर रहे खिलवाड़?
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है लेकिन इस बार भी एक खिलाड़ी के हाथ निराशा ही लगी है. ये खिलाड़ी पिछले 2 विदेशी दौरों पर टीम इंडिया के साथ था लेकिन डेब्यू नहीं कर पाया. होम सीरीज में तो मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को टीम से बाहर ही कर दिया है.

IND vs WI: एशिया कप 2025 के बीच वेस्टइंडीज के साथ होम टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर से टेस्ट के रोमांच के लिए तैयार नजर आ रही है. 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. पिछली बार की तुलना में इस बार टीम में कई बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं. टीम से एक ऐसे खिलाड़ी की छुट्टी हो गई है जो कि बीते 2 विदेशी दौरों पर टीम के साथ था लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाया था. डेब्यू के लिए तरस रहे इस खिलाड़ी को इस बार अजीत आगरकर ने टीम से बाहर कर दिया है.
ईश्वरन की हुई टीम इंडिया से छुट्टी
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन की स्क्वाड से छुट्टी कर दी गई है. इससे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वो टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन उनको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. उनके टीम में शामिल होने के बाद कई खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं लेकिन उनकी बदकिस्मती ऐसी रही कि वो अभी भी इसका इंतजार ही कर रहे हैं.
Our parents were right-Cricket is all politics, focus on studies, it’ll actually take you somewhere.
— soldiers village 🇮🇳 (@ChessMaster1902) September 25, 2025
Abhimanyu Easwaran scored 10k+ runs, did everything right. Still no debut.
This game doesn’t reward hard work-it rewards connections, camps & chamchagiri.
A harsh reality. 😔 pic.twitter.com/CopkaHpJZw
घरेलू क्रिकेट में बेहद ही शानदार रिकॉर्ड
अभिमन्यु ईश्वरन का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने खेले 104 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.67 की शानदार औसत से 7,885 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं. इन आंकड़ों के साथ भी अगर उनको अभी तक टीम इंडिया में डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है तो ये चर्चा का विषय जरूर है.
ईश्वरन के टीम से बाहर होने को लेकर जब चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें घर पर टेस्ट सीरीज के लिए तीसरे ओपनिंग बल्लेबाज की जरूरत नहीं है. दरअसल, इस सीरीज के लिए टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन को भी जगह मिली है और वो भी सलामी बल्लेबाज की भूमिका में खेल सकते हैं. पंत की इंजरी के बाद उनको टीम में शामिल किया गया है.
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, एन जगदीशन