IND vs WI: 51 साल के लंबे इंतजार के बाद वेस्टइंडीज ने तोड़ा ये तिलिस्म, इन 2 बल्लेबाजों का अद्भुत कारनामा
IND vs WI: टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. शाई होप और जॉन कैम्पबेल ने इस पारी में शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया. दोनों ने 51 साल के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. क्या है ये रिकॉर्ड यहां जानें...

IND vs WI: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में फ्लॉप साबित होने के बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कमाल की वापसी की है. शाई होप और जॉन कैम्पबेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली और टीम को मुसीबत से उभारा. इस दोनों की जोड़ी ने एक भारत के खिलाफ खेलते हुए एक ऐसा कारनामा किया है जो कि 51 सालों से नहीं हो पाया था. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 177 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. इसी के साथ इस पारी में दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक भी जड़ा. क्या है ये रिकॉर्ड जो 51 सालों के बाद टूटा है आइए आपको भी बताते हैं.
Well worth the wait, test match century no.3️⃣#INDvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/NiI14GzpH2
---Advertisement---— Windies Cricket (@windiescricket) October 13, 2025
एक पारी में 2 बल्लेबाजों का शतक
51 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब वेस्टइंडीज के 2 बल्लेबाजों ने भारत में खेलते हुए एक ही पारी में शतक जड़े हों. मैच के तीसरे दिन ही लगभग हार चुकी वेस्टइंडीज को इस मैच में शाई होप और जॉन कैम्पबेल ने ऐतिहासिक शतक जड़े. होप ने दूसरी पारी में 214 गेंदों का सामना करते हुए 103 रनों की मैराथन पारी खेली तो वहीं कैम्पबेल ने 199 गेंदों का सामना करते हुए 115 रनों की शानदार पारी खेली.
खत्म हुआ शाई होप का 8 साल का इंतजार
शाई होप के लिए 8 साल का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए करियर का तीसरा शतक जड़ा. टीम के लिए वो 42 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 1866 रन बनाए हैं. जॉन कैम्पबेल के लिए भी इस मैच में शतक यादगार रहा. उन्होंने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा जो कि 50 पारियों से इंतजार के बाद आया. इससे पहले वो टीम के लिए 3 अर्धशतक जड़ चुके थे.
वेस्टइंडीज ने हासिल की लीड
दूसरे टेस्ट मैच में एक वक्त पर वेस्टइंडीज की टीम पारी से हार के करीब थी. इसके बाद दूसरी पारी में शाई होप और कैम्पबेल की रिकॉर्ड 177 रनों की साझेदारी के दम पर टीम लीड हासिल करने में कामयाब रही है. टीम इंडिया को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए अब बल्लेबाजी करने के लिए उतरना ही होगा.