IND vs WI: ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज गेंदबाजों की निकाली हवा, ठोका टेस्ट करियर का पहला शतक
India vs West Indies: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ दिया. जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 190 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया.

IND vs WI 1st Test, Dhurv Jurel Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है. केएल राहुल के सेंचुरी लगाने के बाद, टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है. जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 190 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया. यह उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक है.
ध्रुव जुरेल ने जड़ा करियर का पहला शतक
अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. जुरेल को चोटिल ऋषभ पंत की जगह इस सीरीज में खेलने का मौका मिला है और वह इस मौके को भुनाने में कामयाब रहे. मैच में 5वें नंबर पर बल्लेबाज करने उतरे जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 190 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए.
जुरेल इस मैच की पहली पारी में 210 गेंदों का सामना करते हुए 125 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके और तीन छक्के जड़े. वह वेस्टइंडीज के स्पिनर खैरी पियरे की गेंद पर आउट हुए. बता दें कि, यह उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक भी है. उन्होंने भारत के लिए अब तक 5 टेस्ट और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जुरेल अपने छठे टेस्ट में 100 का आंकड़ा पार करने में सफल रहे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले 5वें विकेटकीपर
इस शतक के साथ ही ध्रुव जुरेल भारत के लिए टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले 12वें विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले विजय मांजरेकर, सैयद किरमानी, अजय रात्रा, दीपदास गुप्ता, एमएस धोनी, नयन मोंगिया, ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत शतक जमा चुके हैं.
इसके अलावा, जुरेल भारत के 5वें ऐसे विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला ही शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया है. उनसे पहले विजय मांजरेकर, फारुख इंजीनियर, अजय रात्रा और ऋद्धिमान साहा ने अपना पहला टेस्ट शतक कैरेबियन टीम के खिलाफ जड़ा था. अब जुरेल भी इस खास क्लब में शामिल हो गए हैं.