IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल के हाथों में कप्तानी होगी. एशिया कप 2025 के तुरंत बाद इस सीरीज का आगाज होना कई खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती होगी लेकिन भारतीय खिलाड़ी हर परिस्थिति में खेलना जानते हैं. टीम इंडिया के साथ-साथ फैंस भी इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. ऐसे में आपको बता दें कि सोनी लिव पर इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा. इस सीरीज को देखने के लिए आपको स्टार नेटवर्क पर जाना होगा. स्टार स्पोर्ट्स के तमाम स्पोर्ट्स चैनल पर इस सीरीज का लाइव प्रसारण होगा.
मैच की टाइमिंग की बात करें तो सुबह 9 बजे टॉस होगा और 9 बजकर 30 मिनट पर पहले सेशन की शुरुआत हो जाएगी. 11 बजकर 30 मिनट तक पहला सेशन होगा. इसके बाद दूसरे सेशन की शुरुआत 12 बजकर 10 मिनट पर होगी.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…