IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 2 मैचों की सीरीज के दोनों ही मैचों में एकतरफा जीत हासिल की और अपना दम दिखाया. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हुए हैं और लगातार हो भी रहे हैं. कई फैसले टीम के हक में जा रहे हैं तो वहीं कई फैसलों पर काफी विवाद भी हो रहा है. ऐसे में उन्होंने सीरीज जीत के बाद सभी सवालों के बेबाक जवाब दिए हैं. हर्षित राणा को टीम में शामिल होने से रोहित-विराट की टीम में जगह को लेकर जवाब दिए हैं.
रोहित-विराट के भविष्य पर क्या बोले गंभीर?
रोहित शर्मा और विराट कोहली के साल 2027 विश्व कप के भविष्य को लेकर उन्होंने कहा, “अभी इस चीज में 2 साल से भी ज्यादा समय का वक्त है. जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में जाएंगे, उनके पास वहां खुद को साबित करने का शानदार मौका होगा.” इसी के साथ हर्षित राणा के पर उठ रहे सवालों पर गंभीर भड़क उठे और उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…