IND vs WI: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने भारत के खिलाफ सीरीज खेलने से किया इनकार, सामने आई चौंकाने वाली वजह
IND vs WI: भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मेहमान टीम के पूर्व कप्तान ने खेलने से मना कर दिया है. उन्हें अल्जारी जोसेफ के इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जा रहा था लेकिन उन्होंने टीम में अपनी जगह ठुकरा दी है. आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह

IND vs WI: टीम इंडिया को 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले मेहमान टीम को 2 बड़े झटके लगे हैं. टीम के 2 तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और शेमार जोसेफ इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. अल्जारी जोसेफ की इंजरी के बाद मैनेजमेंट ने उनकी जगह पूर्व कप्तान की तरफ रुख किया लेकिन उन्होंने इस सीरीज में खेलने के लिए साफ मना कर दिया. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर जेसन होल्डर हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह भी सामने आ चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि भारत के खिलाफ सीरीज खेलने से होल्डर ने क्यों मना किया है.
होल्डर नहीं खेलना चाहते भारत के खिलाफ सीरीज?
जेसन होल्डर वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं और मौजूदा समय में नेपाल के साथ सीरीज खेल रहे हैं. उनको भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाई थी लेकिन इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर मैनेजमेंट ने उनका रुख किया. हालांकि उन्होंने अपनी पहले से शेड्यूल मेडिकल प्रोसीजर का हवाला देते हुए इस सीरीज में खेलने से मना कर दिया. इस बात की जानकारी वेस्टइंडीज क्रिकेट की तरफ से साझा की गई है.
Jason Holder declined selection as Joseph’s replacement for the series citing a planned medical procedure.#INDvsWI
— Windies Cricket (@windiescricket) September 29, 2025
टेस्ट क्रिकेट में जेसन होल्डर का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने टीम के लिए खेले 69 मैचों में 162 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान वो 8 बार 5 विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं. गेंद के साथ-साथ वो बल्ले से भी दम दिखाना जानते हैं. उन्होंने 123 टेस्ट पारियों में 3073 रन बनाए हैं.
अल्जारी और शेमार का बाहर होना बड़ा झटका
अल्जारी जोसफ और सेमार जोसेफ का इस टेस्ट सीरीज से बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है. दोनों ही तेज गेंदबाज टीम के लिए बीते कुछ समय से शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. ये दोनों ही टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज थे. अल्जारी ने 3 मैचों की 6 पारियों में 13 विकेट हासिल किए थे तो वहीं शेमार ने 6 पारियों में 22 विकेट चटकाए थे. ऐसे में टीम के कप्तान रोस्टन चेज के लिए मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.