IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, भारत में ऐसा करने वाले बने नंबर-1 गेंदबाज
Jasprit Bumrah: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और तीन विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ बुमराह ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए और एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया.

IND vs WI 1st Test, Jasprit Bumrah Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को चारों खाने चित्त कर दिया है. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी को सिर्फ 162 रन पर समेट दिया.
भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट अपने नाम किया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इतिहास दिया. इसके साथ ही बुमराह ने भारतीय पूर्व कप्तान कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने तीन अहम विकेट चटकाए. बुमराह ने जॉन कैम्पबेल, जस्टिन ग्रीव्स और जोहान को अपना शिकार बनाया. इन तीन विकेटों के साथ ही उन्होंने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए और एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया. बुमराह अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.
इससे पहले रविचंद्रन अश्विन (149 विकेट) और रवींद्र जडेजा (94 विकेट) ने WTC में घर पर 50+ विकेट लेने का कारनामा किया था. हालांकि, वो दोनों ही स्पिनर हैं. ऐसे में तेज गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह सबसे ऊपर पहुंच गए हैं, जो ये साबित करता है कि वह भारतीय पिचों पर कितने खतरनाक गेंदबाज हैं. बुमराह ने घर पर खेले गए सिर्फ 13 टेस्ट मैचों में ये उपलब्धि हासिल की है. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन एक पारी में 6/45 रहा है.
कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड
बुमराह ने भारत में महज 24वीं पारियों में 50 टेस्ट विकेट पूरा करने का कारनामा किया है. इसी के साथ वह संयुक्त रूप से भारत में सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. इस मामले में बुमराह ने पूर्व गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की बराबरी कर ली. साथ ही बुमराह ने इस मामले में भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 25 पारियों में यह कारनामा किया था. इस लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश: इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने 27-27 पारियों में ये कमाल किया था.
हालांकि, गेंदों के हिसाब से बुमराह नंबर-1 पर है. घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने के लिए बुमराह ने सिर्फ 1747 गेंदे फेंकी हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. साल 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह अब तक 49 टेस्ट मैचों में 222 विकेट ले चुके हैं. इसमें 15 बार उन्होंने पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है.
🚨 BUMRAH – JOINT FASTEST TO COMPLETE 50 WICKETS AT HOME BY INDIAN PACERS 🚨 pic.twitter.com/O8yX5GEXq2
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2025
Arguably, the 2 greatest ball of the year 2025 👏🏻
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) October 2, 2025
2025 – Greaves & Layne
2024 – Ollie Pope
– Jasprit Bumrah 🇮🇳 is just phenomenal, when it comes to red ball cricket 🏏
– What's your take 🤔 #INDvWIpic.twitter.com/7ubrXQWmN8