IND vs WI: यशस्वी जायसवाल को गेंद मारना पड़ा भारी, वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज को ICC ने सुनाई कड़ी सजा
IND vs WI: भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. तेज गेंदबाज जेडन सील्स को मैच के दौरान एक शर्मनाक हरकत करना भारी पड़ा है. उन्होंने भारत की पहली पारी के दौरान जायसवाल के गेंद फेंक कर मारी थी, जिसे आईसीसी के नियमों का उल्लंघन माना गया.

IND vs WI: भारत के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में वेस्टइंडीज की हालत खस्ता नजर आ रही है. पहले टेस्ट मैच में हार के बाद दूसरे टेस्ट में हालात ज्यादा बदले हुए नजर नहीं आ रहे हैं. टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच में अपना दबदबा बना लिया है. इस मैच में वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी को आईसीसी की तरफ से बड़ा झटका लगा है. मैच के दौरान खराब हरकत के चलते वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज को आईसीसी ने सजा सुनाई है. तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने यशस्वी जायसवाल के साथ मैदान पर एक काम किया जो कि आईसीसी के नियमों के खिलाफ था.
West Indies pacer found guilty of breaching the ICC Code of Conduct during the second #INDvWI Test.https://t.co/0FZ42VYRSx
---Advertisement---— ICC (@ICC) October 12, 2025
सील्स को आईसीसी ने सुनाई सजा
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेन सील्स पर आईसीसी ने मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया है. उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान उन्होंने अपने फॉलो थ्रो में गेंद उठाकर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की तरफ जोर से फेंकी, जो कि सीधे जाकर उनके पैड्स पर जाकर लगी. उनकी इस हरकत को आईसीसी ने इसे लेवल 1 का उल्लंघन माना है.
आईसीसी ने की इस बात की पुष्टि
आईसीसी की तरफ से इस बात की पुष्टि भी कर दी गई है. आईसीसी की तरफ से जारी की गई स्टेटमेंट में साफ किया बताया गया, “सील्स को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन करते पाया गया, जो ‘अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी पर या उसके पास अनुचित और/या खतरनाक तरीके से गेंद (या क्रिकेट उपकरण का कोई अन्य सामान) फेंकने’ से संबंधित है. इसके अलावा, सील्स के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, जिससे 24 महीने की अवधि में उनके कुल डिमेरिट अंक दो हो गए हैं.”