IND vs WI: 23 साल में पहली बार हुआ ये कमाल, जॉन कैम्पबेल ने खेली रिकॉर्ड शतकीय पारी
IND vs WI: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही सीरीज के दूसरे मैच में सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने 23 साल के सूखे को खत्म करते हुए रिकॉर्ड पारी खेली. इस पारी के दम पर उन्होंने क्या कमाल किया आइए आपको भी बताते हैं.

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है. पहले मैच में पूरी तरह से परास्त होने के बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने इस मैच में वापसी की है. दूसरी पारी में टीम ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया. टीम के सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेली और टीम इंडिया के गेंदबाजों को काफी परेशान किया. उन्होंने इस पारी के दम पर एक ऐसा कारनामा किया है जो कि 23 से भारतीय सरजमीं पर नहीं हो पाया था.
Promise made, promise kept! 🏏👏🏿
Our first test centurion of the year, in the most testing of conditions. #INDvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/4Qy06NoQUF---Advertisement---— Windies Cricket (@windiescricket) October 13, 2025
23 साल बाद वेस्टइंडीज ओपनर का शतक
वेस्टइंडीज और भारत के बीच सीरीज में बीते कई सालों में टीम इंडिया का जलवा ही देखने को मिलता है. दूसरे टेस्ट मैच में जॉन कैम्पबेल ने एक कमाल की पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. उन्हें इसके लिए 50 पारियों का लंबा इंतजार करना पड़ा.
इसी के साथ वो बीते 23 सालों में वेस्टइंडीज के ऐसे पहले ओपनिंग बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है. उनकी इस पारी से 23 साल का सूखा खत्म हुआ है. कैम्पबेल से पहले साल 2002 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेवल हिंद्स ने बतौर सलामी बल्लेबाज शतक जड़ा था.
कैम्पबेल और होप के बीच रिकॉर्ड साझेदारी
दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की हार को टालने के लिए जॉन कैम्पबेल और शाई होप के बीच रिकॉर्ड साझेदारी हुई. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 295 गेंदों का सामना करते हुए 177 रनों की साझेदारी की. कैम्पबेल ने अपनी इस पारी में 199 गेंदों का सामना करते हुए 115 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में आउट होने से पहले 12 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. इस मैच की दोनों ही पारियों में वो भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का शिकार बने.