IND vs WI: 8 साल बाद हुई वापसी, अब फिर से रूठी किस्मत! वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में पत्ता कटना लगभग तय
IND vs WI: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट स्क्वाड से एक ऐसे खिलाड़ी की छुट्टी करने का प्लान कर रही है जो कि 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी कर पाया था. पढ़िए पूरी खबर

IND vs WI: एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में खेलती हुई नजर आएगी. 24 सितंबर को इसके लिए बीसीसीआई की तरफ से मीटिंग की जाएगी और टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होगा. सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस बार टीम में 8 साल के बाद वापसी करने वाला खिलाड़ी नहीं नजर आएगा. इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया की टेस्ट टीम में 8 साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी की थी. दौरे पर फ्लॉप रहे खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा टीम अब एक युवा खिलाड़ी की तरफ रुख कर सकती है.
🚨 INDIAN TEAM UPDATE 🚨
– Karun Nair unlikely to be selected for the Test series against West Indies
– Devdutt Padikkal is set to get the nod ahead of his Karnataka teammate
– Dhruv Jurel to be the first-choice wicketkeeper as Rishabh Pant continues his recovery#INDvWI pic.twitter.com/iGJu5qeYkN---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) September 22, 2025
फिर रूठ गई इस खिलाड़ी की किस्मत!
इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया में करुण नायर ने 8 साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी की थी. सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. मैनेजमेंट ने उनको निचले क्रम से लेकर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया लेकिन उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकल पाई. सीरीज में खेले 4 मैचों की 8 पारियों में उन्होंने 205 रन बनाए थे, जिसमें केवल एक अर्धशतक ही आया था, जो कि आखिरी ओवल टेस्ट में था. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार मैनेजमेंट वेस्टइंडीज सीरीज से उनको बाहर करने का मन बना रहे हैं.
पडिक्कल की होगी टीम इंडिया में एंट्री
टीम इंडिया मैनेजमेंट इस सीरीज में एक बार फिर से युवा खिलाड़ियों की तरफ रुख करता नर आ सकता है. सामने आई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस होम सीरीज के लिए युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की टीम में वापसी हो सकती है. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों की शानदार पारी खेली थी. पडिक्कल आखिरी बार साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज का हिस्सा थे. उन्होंने टेस्ट करियर में अभी तक केवल 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं.