IND vs WI: दूसरे टेस्ट में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा हासिल करेंगे बड़ा मुकाम, बस इतने रन बनाते ही रच देंगे इतिहास
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका है. वे दोनों एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने से बस कुछ ही रन दूर हैं.

KL Rahul-Ravindra Jadeja Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम करने उतरेगी. वहीं, इस मुकाबले में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका होगा. राहुल और जडेजा ने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था और अब दोनों एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर करने से बस कुछ रन दूर हैं.
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा हासिल रचेंगे इतिहास!
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के पास टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका है. अहमदाबाद टेस्ट में राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 197 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली थी. यह उनके करियर का 11वां शतक रहा. इसके साथ ही राहुल के नाम टेस्ट में कुल 3889 हो गए हैं और वह 4000 रनों का आंकड़ा छूने से सिर्फ 111 रन दूर हैं.
वहीं, जडेजा ने पहले टेस्ट में 176 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया था. जडेजा के नाम टेस्ट में कुल 3990 रन हैं, यानी वह सिर्फ 10 रन बनाते ही 4000 टेस्ट पूरे कर लेंगे. यानी दूसरे टेस्ट में राहुल 111 रन और जडेजा 10 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो वे दोनों यह बड़ा मुकाम हासिल कर लेंगे.
खास क्लब में शामिल होंगे जडेजा
इसी के साथ जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 300 विकेट पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी भी बन जाएंगे. इससे पहले विश्व क्रिकेट में सिर्फ तीन खिलाड़ी ऐसा कर पाएं हैं. इसमें भारत के कपिल देव (5248 रन, 434 विकेट), न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी (4531 रन, 362 विकेट) और इंग्लैंड के इयान बॉथम (5200 रन, 383 विकेट) का नाम शामिल है. अब जडेजा का नाम भी इस खास क्लब में शामिल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- 181 रन ठोकने के बाद पृथ्वी शॉ ने सरफराज खान के भाई से की लड़ाई, लाइव मैच में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, VIDEO वायरल