IND vs WI: टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में केएल राहुल ने कमाल का शतक जड़ा है. उन्होंने 197 गेंदों का सामना करते हुए 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में राहुल ने मदान के चारों दिशाओं में शॉट्स खेले. इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था, इसके बाद भारत में भी उनका बल्ला पहले टेस्ट में गरजता हुआ नजर आया. इस मैच में शतक जडते ही उन्होंमे एक दो नहीं बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए है. उन्होंने रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को भी एक मामले में पीछे छोड़ दिया है.
9 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत में राहुल के बल्ले से भारत में टेस्ट क्रिकेट में शतक आया है. इससे पहले साल 2016 में उन्होंने 199 रनों की पारी खेली थी. इस शतक के बाद उन्होंने एक खास सेलिब्रेशन भी किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पारी के दम पर बनाए उनके सभी रिकॉर्ड को जानने के लिए वीडियो को पूरा देखें….