---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs WI: टेस्ट क्रिकेट में नया मुकाम हासिल करेंगे केएल राहुल! दूसरे मैच में बनाने होंगे बस इतने रन

IND vs WI: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. इंग्लैंड दौरे के बाद उनका बल्ला भारत में भी गरजता हुआ दिखा. इसी के साथ अब दूसरे टेस्ट मैच में उनके पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा, जिसके लिए उनको कितने रन बनाने होंगे आइए आपको भी बताते हैं.

KL Rahul
KL Rahul

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की है. 2 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 10 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में कमाल की लय में नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड दौरे के बाद घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला जमकर गरज रहा है. पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद दूसरे टेस्ट में भी उनके पास एक बड़ा मुकाम हासिल करने का बेहतरीन मौका होगा. इस खास उपलब्धि को हासिल करने के लिए उनको 111 रनों की दरकार है.

टेस्ट क्रिकेट में पूरे हो सकते हैं 4 हजार रन

केएल राहुल टीम इंडिया के अनुभवी प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. बौतर सलामी बल्लेबाज वो टीम इंडिया में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और रनों का अंबार लगाते जा रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में वो 4 हजार रन पूरा करने से अब महज 111 रन दूर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वो ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. 

पहले टेस्ट मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों की पारी खेली थी और 9 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय सरजमीं पर शतक जड़ा. दूसरे टेस्ट मैच में अगर उनका बल्ला चलता है तो वो भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को भी पीछे छोड़ सकते हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 3982 रन दर्ज हैं. 

---Advertisement---

राहुल का शानदार टेस्ट करियर

केएल राहुल के टेस्ट आंकड़े उनकी प्रतिभा को सही नहीं दिखाते हैं, ये बात हर कोई जानता है. इंग्लैंड के दौरे पर भी उन्होंने टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 11 शतक जड़े हैं, जिसमें से 9 विदेशी धरती पर ही आए हैं. अब तक खेले 64 टेस्ट मैचों की 112 पारियों में उन्होंने 3889 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 36 का रहा है और वो 11 शतक जड़ चुके हैं. 

ये भी पढ़िए-IND vs WI: दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल कर सकते हैं बड़ा कारनामा, महज 196 रन बनाते ही हासिल करेंगे ये ‘माइलस्टोन’

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.