IND vs WI: शतक के बाद KL Rahul का ये सेलिब्रेशन हुआ वायरल, जानें क्यों मनाया खास अंदाज में जश्न
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में केएल राहुल ने बल्ले से शतक जड़ा दिया है. उन्होंने इस शानदार पारी में मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और 9 साल के लंबे इंतजार के बाद शतक जड़ा. इसी के साथ उन्होंने शतक के बाद खास सेलिब्रेशन भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल के बल्ले से शतक आया. उन्होंने 197 गेंदों का सामना करते हुए 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इंग्लैंड के दौरे के बाद उनके बल्ले की गूंज भारत में सुनाई दी. शतक जड़ने के बाद उन्होंने एक अनोखा सेलिब्रेशन भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस सेलिब्रेशन को लेकर फैंस के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि उन्होंने ये किसके लिए किया है. आइए आपको भी बताते हैं इसके बारे में….
A gift from papa KL to little Evaarah 🥹💯pic.twitter.com/xWYrFpOhGi
---Advertisement---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 3, 2025
राहुल के सेलिब्रेशन का क्या था मतलब
केएल राहुल हाल ही में कुछ समय पहले पिता बने हैं. आथिया शेट्टी से शादी के बाद उनकी एक बेटी है. उनका ये सेलिब्रेशन देखने से लगता है कि ये उनकी बेटी के लिए ही था. उन्होंने शतक के बाद सीटी मार सेलिब्रेशन किया है. उनकी वाइफ आथिया शेट्टी ने इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर एक स्टोरी साझा की है. इसमें उन्होंने राहुल की तस्वीर के साथ लिखा, “बेस्ट के लिए बेस्ट”. इसी के साथ आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से भी सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो शेयर की गई है. इसमें लिखा गया है “पापा केएल की ओर से नन्ही इवाराह के लिए एक गिफ्ट”.
राहुल ने 9 साल बाद लगाया शतक
केएल राहुल ने 9 साल के लंबे इंतजार के बाद घरेलू सीरीज में शतक जड़ा है. उनके टेस्ट करियर में अब 11 शतक हो गए हैं, जिसमें से 9 शतक विदेश में आए हैं तो वहीं केवल 2 शतक ही भारत में आए हैं. इससे पहले राहुल ने साल 2016 में आखिरी बार भारत में शतक जड़ा था. जब उन्होंने चेन्नई में खेले गए मैच में 199 रनों की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने 9 साल से चले आ रहे शतक के सूखे को खत्म कर दिया है.