IND vs WI: 3211 दिनों बाद केएल राहुल ने तोड़ दी ‘बेड़ियां’, खत्म हुआ इंतजार, वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ ऐसा
IND vs WI: केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने पहली ही पारी में शतक ठोक गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. इसी के साथ उन्होंने 9 साल के लंबे इंतजार के बाद एक ये अद्भुत कारनामा किया है. पढ़िए पूरी खबर...

IND vs WI: टीम इंडिया अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में पहला टेस्ट मैच खेल रही हैं. इस मैच में अभी तक टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिल रहा है. गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक भारतीय खिलाड़ियों ने रंग जमा दिया है. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इस मैच में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. उन्होंने इस मैच में शतक पूरा कर लिया है और भारत की सरजमीं पर ये उनका दूसरा शतक ही है.
9 साल बाद भारत में जड़ा शतक
राहुल के करियर के लिए ये 11वां शतक रहा. 11 में से 9 शतक उन्होंने विदेश में खेलते हुए बनाए हैं. आखिरी बार भारत में खेलते हुए उन्होंने 3211 दिनों पहले शतक लगाया था. साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेलते हुए उन्होंने आखिरी बार शतक बनाया था. उन्होंने उस पारी में 199 रन बनाए थे और वो दोहरे शतक से चूक गए थे.
Commanding & Klassy! 😤@klrahul brings up his century at home, his 2nd in 8 years as #TeamIndia consolidate their lead. 🇮🇳
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 3, 2025
Catch the LIVE action ➡ https://t.co/JFWO3nYmj8#INDvWI 1st Test, Day 2 👉 LIVE NOW on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/zbeFhZqUcd
पहले ही मैच में राहुल ने जड़ दिया शतक
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. उस दौरे के फॉर्म को उन्होंने भारत में भी जारी रखा और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने दूसरे दिन लंच तक का खेल खत्म होने तक 192 गेंदों में 100 रन बना लिए हैं. इस पारी में उन्होंने 12 चौके जड़े हैं.
लगातार सुधर रहा राहुल का टेस्ट औसत
केएल राहुल का टेस्ट औसत उनकी प्रतिभा को बिल्कुल भी नहीं दर्शा पा रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 62 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में 3789 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 35 का है. उनकी बल्लेबाजी के स्तर को देखते हुए ये औसत सही नहीं है लेकिन अब इसमें सुधार होता नजर आ रहा है. आगामी मैचों में भी अगर उनका प्रदर्शन इसी इंदाज में जारी रहता है तो उनके औसत में सुधार जरूर देखने को मिलेगा.