IND vs WI: इंग्लैंड के बाद भारतीय सरजमीं पर भी छाए मोहम्मद सिराज, वेस्टइंडीज के सामने दिखा मियां मैजिक
IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट की पहली पारी में महज 162 रनों पर ढेर कर दिया है. इस पारी में सिराज का दम देखने को मिला और उन्होंने 4 विकेट हासिल किए. इसी के साथ उन्होंने एक और बड़ा कारनामा कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर

IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पहली पारी में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम नजर आए. सभी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की आंधी में उड़ते हुए नजर आए. सिराज और बुमराह ने अकेले पहली पारी में 7 विकेट चटकाए. सिराज ने इंग्लैंड दौरे के बाद होम टेस्ट में भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और 4 विकेट हासिल किए.
Strong bowling performance!
Mohammed Siraj & Jasprit Bumrah led the charge as West Indies bundled out in just two sessions
Catch the LIVE action ➡ https://t.co/Ju76dqhTdq #INDvWI 1st Test, Day 1 👉 LIVE NOW on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/tFrcwLnwkS---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) October 2, 2025
5 विकेट हॉल लेने से चूके सिराज
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पास भारत में अपना पहला 5 विकेट हॉल हासिल करने का शानदार मौका था लेकिन वो इसमें चूक गए. हालांकि उन्होंने इस मैच की पहली पारी में तूफानी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए. शुरुआत से ही उनकी तेज तर्रार गेंदों का वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. टीम इंडिया के लिए पहला विकेट सिराज ने ही हासिल किया और इसके बाद तो मानों विकटों की झड़ी लग गई. 14 ओवर की गेंदबाजी में सिराज ने महज 40 रन दिए. इस पारी में उनका इकॉनमी बुमराह से भी कम रहा.
2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
इसी के साथ मोहम्मद सिराज अपने इस कमाल की गेंदबाजी के दम पर इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने अभी तक इस साल 30 विकेट लिए हैं. उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का नाम है. यहां देखिए टॉप 4 गेंदबाजों की लिस्ट…
खिलाड़ी (Player) | विकेट (Wickets) |
---|---|
मोहम्मद सिराज | 30 |
मिचेल स्टार्क | 29 |
नाथन लायन | 24 |
शेमार जोसेफ | 22 |
महज 162 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज की पारी
वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में महज 162 रन ही बना पाई. पहले दिन के चायकाल से पहले ही पूरी टीम ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया ने लिए सिराज के साथ-साथ बाकी गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए तो वहीं कुलदीप ने भी 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा एक विकेट वाशिंगटन सुंदर के हाथ भी लगा.