IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आखिरी और दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 2-0 से जीतना चाहेगी. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि ये मैच काली मिट्टी की पिच पर होगा या लाल मिट्टी की पिच पर? तो आपको बता दें कि ये मैच काली मिट्टी की पिच पर होगा. सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस मैच के शुरुआती दिनों में बल्लेबाजों के पास रन बनाने का शानदार मौका होगा क्योंकि एक बार पिच पुरानी होने पर स्पिन गेंदबाजों को जमकर फायदा मिलेगा. इस पिच पर जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो सीधे तौर पर बल्लेबाजी करता हुआ नजर आ सकता है.
10 अक्टूबर से मैच की शुरुआत होने जा रही है. टीम इंडिया इसके लिए पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी है और सभी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया का फॉर्म शानदार नजर आ रहा है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…