---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘उन्हें टीम में क्यों रखा था…’, R Ashwin ने गंभीर-गिल पर खड़े किए सवाल, भारत की प्लेइंग 11 पर जमकर लताड़ा

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने सीरीज 2-0 से जीत ली है. इसके बाद भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सेलेक्शन पर कई बड़ी बातें कही हैं और टीम में शामिल एक खिलाड़ी की टीम में जगह को लेकर बात की है.

R Ashwin and Nitish Kumar Reddy
R Ashwin and Nitish Kumar Reddy

IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल की कप्तानी में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज बिना किसी परेशानी के जीत ली है. इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला. दोनों ही मैचों में टीम इंडिया एक ही प्लेइंग 11 के साथ खेलने उतरी. टीम इंडिया ने इस सीरीज में एकतरफा जीत तो हासिल कर ली लेकिन इसके बाद भी टीम के चुनाव को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इसको लेकर कई बड़ी बातें कही हैं. उन्होंने सीधे तौर पर प्लेइंग 11 में नितीश कुमार रेड्डी के होने को लेकर सवाल खड़े किए और उनके सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए. उन्होंने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं. 

नितीश कुमार रेड्डी क्यों थे प्लेइंग 11 का हिस्सा?

टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने अपनी प्रतिभा से हर किसी को प्रभावित किया है. सेलेक्टर्स और कप्तान शुभमन गिल भी उनके ऊपर पूरा विश्वास कर रहे हैं, जसिके चलते उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वो दोनों मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे लेकिन मैच में उनका इंवॉल्वमेंट कुछ ज्यादा नजर नहीं आया. 

---Advertisement---

नितीश रेड्डी ने अहमदाबाद टेस्ट की पहली मैच में महज 4 ओवरों की गेंदबाजी की तो वहीं दूसरी मैच में गिल ने उनसे गेंदबाजी ही नहीं करवाई. इसी को लेकर अश्विन ने भी टीम सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं. 

नितीश रेड्डी का टीम में रोल क्या है?

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल एश की बात साफ शब्दों में कहा, “अगर ये नितीश रेड्डी का रोल था, तो मुझे लगता है कि आप किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज या गेंदबाज को खिला सकते थे. आप अक्षर पटेल को खिला सकते थे. उन्होंने टीम के लिए क्या नहीं किया है? वो एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. इस सीरीज में नितीश कुमार रेड्डी कब खेल में आए थे. मैं ये नहीं कह रहा कि आप एक एक्स्ट्रा गेंदबाज को खिला सकते हैं, आप स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को भी खिला सकते हैं. अक्षर ने ने इस रोल में नितीश से बेहतर प्रदर्शन किया है.”

---Advertisement---

अक्षर पटेल का नंबर गेम देखें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 14 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 646 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 35.88 का रहा है. साथ ही उन्होंने 55 विकेट भी हासिल किए हैं 

ये भी पढ़िए- Johor Cup: नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी के बीच भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किया ‘हाई फाइव’, वीडियो वायरल

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.