IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में जडेजा ने किया कमाल, तोड़ा हरभजन सिंह का बड़ा रिकॉर्ड, खास क्लब में हुए शामिल
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में एक विकेट लेते ही हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया और एक खास क्लब में एंट्री कर ली.

IND vs WI, Ravindra Jadeja Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों के दबदबा देखने को मिला था, लेकिन दूसरी पारी में कैरेबियाई बल्लेबाजों ने दम दिखाया और 390 रन बनाकर भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य दिया.
वहीं, पहले टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मैच की दूसरी पारी में एक विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
जडेजा ने हरभजन को छोड़ा पीछे
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लेते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. जडेजा अब भारतीय सरजमीं पर भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तीसरी गेंदबाज बन गए हैं. जडेजा ने भारत में खेले 199 पारियों में 377 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
इस मामले में उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने भारत में 376 इंटरनेशनल विकेट लिए थे. भारतीय धरती पर भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम हैं. कुंबले ने 204 पारियों में 476 रन विकेट हासिल किए थे.
भारतीय सरजमीं पर भारत के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज
476 – अनिल कुंबले (204 पारी)
475 – रविचंद्रन अश्विन (193 पारी)
377* – रवींद्र जडेजा (199 पारी)
376 – हरभजन सिंह (199 पारी)
319 – कपिल देव (202 पारी)
दिल्ली टेस्ट में जडेजा ने झटके 4 विकेट
दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज के चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जडेजा ने पहली पारी में 19 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे, जबकि दूसरी पारी में वह सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब रहे.
बता दें कि, जडेजा ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था. उस मैच में उन्होंने शानदार शतक जमाया था और 176 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए थे. वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने दूसरी पारी में 13 ओवर में 54 रन देकरक 4 विकेट चटकाए थे. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.