IND vs WI: रवींद्र जडेजा ने तोड़ दिया कपिल देव का सालों पुराना रिकॉर्ड, दिल्ली के मैदान पर रच दिया इतिहास
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा का जादू एक बार फिर से देखने को मिला. उन्होंने दिल्ली के मैदान पर कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दिग्गज कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए वो अब इ, मैदान पर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के मैदान पर खेला जा रहा है. इस सीरीज में अब तक टीम इंडिया के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने परेशानी में नजर आए हैं. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा ने दूसरे मैच में भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने दिल्ली के मैदान पर कमाल की गेंदबाजी करते हुए कपिल देव का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Trapped! 🕸#RavindraJadeja gets the all-important wicket of centurion #JohnCampbell. 💪
Catch the LIVE action 👉 https://t.co/WbUGnskEdz#INDvWI 👉 2nd Test, Day 4 | Live Now on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/eHUVezgNs2---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) October 13, 2025
जडेजा ने कपिल देव को छोड़ा पीछे
रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में पहला विकेट हासिल करते ही कपिल देव को पीछे छोड़ दिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ज्वाइंट दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले आर अश्विन के नाम भी इस मैदान पर 33 विकेट दर्ज हैं.
अब जडेजा के नाम इस मैदान पर 33 विकेट हो गए हैं तो वहीं कपिल देव के नाम 32 विकेट हैं. इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. उनके नाम 7 मैचों में कुल 58 विकेट दर्ज हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस लिस्ट की टॉप में केवल जडेजा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि अभी भी खेल रहे हैं.
स्थान | खिलाड़ी का नाम | टेस्ट मैचों की संख्या | विकेटों की संख्या |
---|---|---|---|
1 | अनिल कुंबले | 7 | 58 |
2 | रवींद्र जडेजा | 5 | 33* |
3 | आर. अश्विन | 5 | 33 |
4 | कपिल देव | 9 | 32 |
5 | बी. एस. चंद्रशेखर | 5 | 23 |
कमाल की फॉर्म में जडेजा
बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी रवींद्र जडेजा दोनों ही डिपार्टमेंट में कमला की फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने बल्ले से शतक जड़ा था तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. इसके बाद दूसरे टेस्ट में भी वो 4 विकेट हासिल कर चुके हैं.