---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs WI: रवींद्र जडेजा ने तोड़ दिया कपिल देव का सालों पुराना रिकॉर्ड, दिल्ली के मैदान पर रच दिया इतिहास

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा का जादू एक बार फिर से देखने को मिला. उन्होंने दिल्ली के मैदान पर कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दिग्गज कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए वो अब इ, मैदान पर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के मैदान पर खेला जा रहा है. इस सीरीज में अब तक टीम इंडिया के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने परेशानी में नजर आए हैं. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा ने दूसरे मैच में भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने दिल्ली के मैदान पर कमाल की गेंदबाजी करते हुए कपिल देव का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

जडेजा ने कपिल देव को छोड़ा पीछे

रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में पहला विकेट हासिल करते ही कपिल देव को पीछे छोड़ दिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ज्वाइंट दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले आर अश्विन के नाम भी इस मैदान पर 33 विकेट दर्ज हैं. 

अब जडेजा के नाम इस मैदान पर 33 विकेट हो गए हैं तो वहीं कपिल देव के नाम 32 विकेट हैं. इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. उनके नाम 7 मैचों में कुल 58 विकेट दर्ज हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस लिस्ट की टॉप में केवल जडेजा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि अभी भी खेल रहे हैं.

---Advertisement---
स्थानखिलाड़ी का नामटेस्ट मैचों की संख्याविकेटों की संख्या
1अनिल कुंबले758
2रवींद्र जडेजा533*
3आर. अश्विन533
4कपिल देव932
5बी. एस. चंद्रशेखर523

कमाल की फॉर्म में जडेजा 

बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी रवींद्र जडेजा दोनों ही डिपार्टमेंट में कमला की फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने बल्ले से शतक जड़ा था तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. इसके बाद दूसरे टेस्ट में भी वो 4 विकेट हासिल कर चुके हैं. 

ये भी पढ़िए- IND vs WI: 23 साल में पहली बार हुआ ये कमाल, जॉन कैम्पबेल ने खेली रिकॉर्ड शतकीय पारी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.