IND vs WI: यूं ही नहीं कोई रवींद्र जडेजा बन जाता, पिछली 9 पारियों में 7 बार किया ये कमाल, घर में भी बने हीरो
IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने इंग्लैंड दौरे के बाद भारत में भी अपनी फॉर्म जारी रखा है और धोनी के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. मैच के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाज वेस्टइंडीज पर हावी रहे तो वहीं दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने शतक जड़ा तो वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी 50 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के बाद भारत में भी अपनी बल्लेबाजी की फॉर्म को जारी रखा. उन्होंने इस मैच में भी 50+ का स्कोर बना दिया है और अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं.
Jadeja comes through with a classy half-century! 🎯
The all-round maestro shows why he’s the backbone of #TeamIndia. 💪
Catch the LIVE action ➡ https://t.co/JFWO3nYmj8#INDvWI 1st Test, Day 2 👉 LIVE NOW on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/udib3oIF9Y---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) October 3, 2025
9 पारियों में जड़ दिए 7 अर्धशतक
रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पारी में 75 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े हैं. इसी के साथ जडेजा के लिए ये उनके करियर का 28 वां अर्धशतक रहा. पिछली 9 टेस्ट पारियों में उनके लिए ये 7वां 50+ का स्कोर रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 5 अर्धशतक जड़े और 1 शतक जमाया.
छक्कों के मामले में धोनी को छोड़ा पीछे
रवींद्र जडेजा ने इस पारी में 4 छक्के जड़ते ही टेस्ट क्रिकेट में छक्कों के मामले में धोनी को पीछे छोड़ दिया है. इस पारी से पहले टेस्ट में उनके नाम 75 शतक थे और अब 79 हो चुके हैं. ऐसे में अब उनके नाम धोनी से ज्यादा छक्के हो गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में धोनी के नाम 78 छक्के दर्ज हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में जडेजा चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे अब सिर्फ ऋषभ पंत, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का नाम ही रह गया है.
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
ऋषभ पंत – 90
वीरेंद्र सहवाग – 90
रोहित शर्मा – 88
रवींद्र जडेजा – 79
एम एस धोनी – 78