IND vs WI: शुभमन गिल ने तोड़ा सर डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड, इस मामले में कर ली विराट कोहली की बराबरी
Shubman Gill Record: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रनों की दमदार पारी खेली. इस शतक के साथ ही गिल ने डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
IND vs WI, Shubman Gill Record: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरे दिन शानदार शतक जमाया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी में गिल ने 196 गेंदों पर नाबाद 129 रनों की दमदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और दो छक्के भी जड़े.
यह गिल के टेस्ट करियर का 10वां शतक रहा. वहीं, इस शतकीय पारी के साथ गिल ने सर डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के एक कीर्तिमान की बराबरी भी कर ली है.
शुभमन गिल ने डॉन ब्रेडमैन को छोड़ा पीछे
भारतीय टेस्ट कप्तान बनने के बाद से ही शुभमन गिल का बल्ला खूब रन उगल रहा है. वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों पर अपना शतक पूरा किया और 129 रन बनाकर नाबाद रहे. यह गिल के टेस्ट करियर का 10वां और बतौर कप्तान 5वां टेस्ट शतक रहा.
इस शतक के साथ ही गिल ने महान क्रिकेटर डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ दिया. गिल अब बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में 5 टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सिर्फ 12 पारियों में यह कारनामा किया है, जबकि ब्रेडमैन ने 13 पारियों में ऐसा किया था. इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्ट कूक हैं, जिन्होंने सिर्फ 9 पारियों में ये कमाल किया था.
बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में 5 टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- एलिस्टर कुक (इंग्लैंड) – 9 पारियां
- सुनील गावस्कर (भारत) – 10 पारियां
- शुभमन गिल (भारत) – 12 पारियां
- डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) – 13 पारियां
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 14 पारियां
गिल ने कर ली कोहली की बराबरी
वहीं, शुभमन गिल बतौर कप्तान साल 2025 में अब तक 5 टेस्ट शतक लगा चुके हैं. इसी के साथ गिल भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान 5 टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं और विराट कोहली की बराबरी कर ली है. कोहली ने अपने करियर में बतौर टेस्ट कप्तान 2 बार ये कारनामा किया है. उन्होंने साल 2017 और 2018 में बतौर कप्तान 5 टेस्ट शतक लगाए थे. हालांकि, गिल अपनी कप्तानी के पहले ही साल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.