---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs WI: दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल कर सकते हैं बड़ा कारनामा, महज 196 रन बनाते ही हासिल करेंगे ये ‘माइलस्टोन’

IND vs WI: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक बड़ा कमाल करने का मौका होगा. इस मैच में अगर वो 196 रन बना पाते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण में बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे. पढ़िए पूरी खबर

Shubman Gill
Shubman Gill

IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले पहले टेस्ट में शानदार जीत हासिल कर ली है. इसके बाद अब टीम की नजरें दूसरे टेस्ट मैच में भी जीत हासिल कर सीरीज जीतने पर होगी. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया कमाल की लय में नजर आ रही है. कप्तानी के साथ-साथ गिल का बल्ला भी टेस्ट क्रिकेट में जमकर गरज रहा है. ऐसे में दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उनके पास एक शानदार कारनामा करने का मौका होगा. इसके लिए उन्हें 2 पारियों में 196 रन बनाने होंगे. क्या होगा ये रिकॉर्ड आइए आपको भी बताते हैं.

WTC 2025-27 में गिल पूरा करेंगे एक हजार रन

शुभमन गिल इस मैच में बल्ले से एक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के संस्करण में गिल का बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने अब तक खेले 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 804 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 73.09 का रहा है और साथ ही उन्होंने अभी तक इस संस्करण में 4 शतक और एक दोहरा शतक भी जड़ा है. 

WTC के इस संस्करण में एक हजार रन पूरा करने वाले वो पहले बल्लेबाज बनने से महज 196 रन दूर हैं. इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के एक संस्करण में वो भारत के लिए हजार रन पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी भी बन जाएंगे. उनसे पहले रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और यशस्वी जायसवाल ये कारनामा कर चुके हैं. 

---Advertisement---

WTC 2025-27 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

क्रमांकखिलाड़ीमैचरन
1शुभमन गिल6 मैच804
2केएल राहुल6 मैच632
3रवींद्र जडेजा6 मैच620
4हैरी ब्रूक5 मैच481
5जो रूट5 मैच537

कप्तानी के बाद बल्लेबाजी में दिखा दम

टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का असली दम कप्तानी हाथ में आने के बाद नजर आ रहा है. इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने दमदार बल्लेबाजी की थी और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. इसी के साथ इस WTC के इस संस्करण में उनके औसत में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. उन्होंने अब तक खेले 38 टेस्ट की 70 पारियों में 2697 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत भी 41.49 का रहा है. 

ये भी पढ़िए- ‘टीम में क्यों रख रहे हैं…’, रोहित शर्मा की कप्तानी जाने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की तीखी टिप्पणी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.