IND vs WI: टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को चारों खाने चित्त कर दिया है. दोनों मैचों में जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप किया. इस साल घरेलू धरती पर टीम इंडिया की ये पहली टेस्ट सीरीज जीत है. शुभमन गिल ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज इस सीरीज में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने के बाद गिल ने बड़प्पन दिखाते हुए ट्रॉफी युवा खिलाड़ी एन जगदीशन को सौंप दी. उन्होंने धोनी के द्वारा शुरू की गई परंपरा को आगे बढ़ाया.
एन जगदीशन ने सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं खेला लेकिन इसके बाद भी गिल ने जिस तरह से उनको ट्रॉफी के साथ सबसे आगे किया. टीम इंडिया ने इस शानदार जीत के बाद फोटो सेशन भी किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…