IND vs WI: टेस्ट कप्तान बनने के बाद रूठी शुभमन गिल की किस्मत! वेस्टइंडीज के खिलाफ भी हाथ लगी निराशा
IND vs WI: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टेस्ट में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इस मामले में शुभमन गिल पीछे छूटते हुए नजर आ रहे हैं.
IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आगाज अहमदाबाद में हो चुका है. टीम इंडिया इस सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में खेलती हुई नजर आ रही है. इससे पहले इंग्लैंड के दौरे पर गिल को टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी मिली थी. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन बतौर कप्तान शुभमन गिल के हाथ एक मामले में निराशा ही लगी थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में हर किसी को उम्मीद थी कि गिल की किस्मत बदलेगी लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा. आइए आपको भी बताते हैं कि हम किस चीज की बात कर रहे हैं.
🚨 𝐒𝐡𝐮𝐛𝐦𝐚𝐧 𝐆𝐢𝐥𝐥 has now 𝐥𝐨𝐬𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐭𝐨𝐬𝐬 in each of his first six Tests in charge 😬 pic.twitter.com/HyEyvUVwnC
---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) October 2, 2025
गिल ने नहीं जीता अभी तक टॉस
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टेस्ट कप्तानी की शुरुआत की लेकिन 5 मैचों की सीरीज में एक भी बार टॉस नहीं जीत पाए. इसके बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में भी वो टॉस हारे हैं. वो जब से टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बने उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक एक भी टॉस नहीं जीता है. टॉस के मामले में तो गिल को एक बार फिर से निराशा ही हाथ लगी है लेकिन हर किसी को अब उम्मीद है कि वो मैच में बल्ले से जरूर धमाका करेंगे.
भारत हार चुका है लगातार 15 टॉस
इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम है. हाल ही में टीम इंडिया ने लगातार 15 टॉस हार थे. एशिया कप में भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने इस सिलसिले को तोड़ा था. इससे पहले गिल ने इंग्लैंड के दौरे पर सभी मैचों में टॉस गंवाया था तो वहीं उनसे पहले रोहित शर्मा भी टॉस हारते हुए ही आ रहे थे. इससे पहले लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था, टीम ने लगातार 12 मैचों में टॉस हारा था