---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs WI: शुभमन गिल बनाएंगे महारिकॉर्ड, डॉन ब्रेडमैन के बाद ये करिश्मा करने वाले बनेंगे पहले कप्तान

Shubman Gill: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले कप्तान शुभमन गिल के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. गिल डॉन ब्रेडमैन के बाद ऐसा कारनामा करने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे.

Shubman Gill
Shubman Gill

India vs West Indies, Shubman Gill: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. अब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

वहीं, इस मुकाबले में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इतिहास रच सकते हैं. गिल ने पहले टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली थी और वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अब गिल दिल्ली के मैदान पर बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं, जिससे वह ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे.

---Advertisement---

शुभमन गिल के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौका

इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में गिल ने बल्ले से खूब रन बरसाया था और वह 754 रनों के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. अब उनके पास बतौर कप्तान एक महारिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में गिल बतौर टेस्ट कप्तान 1000 रन पूरा कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 196 रनों की जरूरत है. बतौर टेस्ट कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रेडमैन के नाम दर्ज है, जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है. गिल भी उनका रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाएंगे, लेकिन वह इस रिकॉर्ड करीब जरूर पहुंच जाएंगे.

---Advertisement---

सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय कप्तान

शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड में पहली 10 पारियों में कुल 754 रन ठोक दिए थे और इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 50 रन बनाए. इस तरह गिल बतौर कप्तान पहली 11 पारियों में कुल 805 रन बना चुके हैं. अब गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 196 रन और बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे.

सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय कप्तान (पारियों के हिसाब से)

15 – सुनील गावस्कर
18 – एमएस धोनी
18 -विराट कोहली
24 – सचिन तेंदुलकर
25 – मोहम्मद अज़हरुद्दीन
26 – एमएके पटौदी
26 – राहुल द्रविड़
27 – रोहित शर्मा
35 – सौरव गांगुली
40 – कपिल देव

शुभमन गिल का टेस्ट करियर

शुभमन गिल ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. गिल ने भारत के लिए अब तक 38 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.49 की औसत के साथ 2697 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा, 55 वनडे मैच में उन्होंने 59.04 की औसत से 2755 रन बनाए हैं. वहीं, 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 28.20 की औसत और 141.29 के स्ट्राइक रेट से 705 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने तोड़ा 28 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाली बनीं दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.