IND vs WI: टेस्ट सीरीज के लिए आज चुनी जाएगी टीम, युवा ऑलराउंडर का डेब्यू तो इन खिलाड़ियों की छुट्टी तय!
IND vs WI: टीम इंडिया की वेस्टइंडीज के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज के लिए आज स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा. इस बार सीरीज में एक युवा खिलाड़ी की एंट्री की बात हो रही है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों की विदाई होना भी लगभग तय नजर आ रहा है. पढ़िए पूरी खबर

IND vs WI: एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने वाली है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 संस्करण के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. इस होम सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान आज किया जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया में ज्यादा बदलाव होते नहीं दिखेंगे लेकिन सामने आ रही जानकारी के अनुसार स्क्वाड में एक युवा स्पिन ऑलराउंडर को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है तो वहीं एक खिलाड़ी की छुट्टी होती हुई भी दिख रही है.
Chairman of Selector Ajit Agarkar will address a Press Conference to announce team for India vs West Indies, 2 Test Matches in DIS (Dubai International Stadium) tomorrow. #INDvsWI pic.twitter.com/MDrVeCvFJx
---Advertisement---— Ankan Kar (@AnkanKar) September 23, 2025
इस युवा खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस होम सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक नए युवा खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक 23 साल के मानव सुथार को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. राजस्थान के इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास में कमाल का प्रदर्शन किया है और फिलहाल इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रहा है. हाल ही में सेंट्रल जोन को दलीप ट्रॉफी जिताने में सुथार ने अहम भूमिका निभाई थी. फर्स्ट क्लास में खेले 23 मैचों में वो 95 विकेट हासिल कर चुके हैं.
करुण नायर के करियर पर स्सपेंस बरकरार
8 साल के लंबे इंतजार के बाद इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर की किस्मत का फैसला भी सेलेक्टर्स को आज ही करना होगा. इंग्लैंड में वो कुछ कमाल नहीं कर पाए थे और 4 मैचों में केवल एक अर्धशतक के दम पर 205 रन ही बना पाए थे. ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका टीम से पत्ता कट सकता है तो वहीं उनकी जगह युवा देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया जा सकता है. इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कमाल की 150 रनों की पारी खेली थी.
बुमराह का खेलना लगभग तय
वर्कलोड मैनेजमेंट की तमाम खबरों के बीच खबर सामने आ रही है कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज को दोनों मैचों में खेलेंगे. बुमराह को लेकर इसलिए भी बात चल रही है क्योंकि ये सीरीज एशिया कप के तुरंत बाद होनी है और खिलाड़ियों को आराम करने का समय नहीं मिल पाएगा. 28 सितंबर को एशिया कप के फाइनल के बाद टीम इंडिया 2 अक्टूबर से इस सीरीज में जुट जाएगी.
टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मानव सुथार, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन.