वेस्टइंडीज को रौंदकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, इस मामले में इंग्लैंड को भी छोड़ा पीछे
Team India: भारतीय टीम ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने 23 साल के अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखा और दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Team India Records: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है. टीम इंडिया ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदकर सीरीज 2-0 से अपने नाम लिया है. इससे पहले भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम को पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से हराया था. बतौर कप्तान शुभमन गिल की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है.
इसी के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने 23 साल के अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखा. वहीं, इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है और दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में इंग्लैंड को पछाड़ कर लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
टीम इंडिया ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, भारतीय टीम पिछले 23 साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की यह लगातार 10वीं सीरीज जीत है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया साल 2002 से अजेय रही है. वहीं, अब भारत ने किसी भी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
टीम इंडिया ने इस मामले में संयुक्त रूप से साउथ अफ्रीका की बराबरी कर ली है और पहले स्थान पर पहुंच गई है. भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ने लगातार 10-10 टेस्ट सीरीज जीतने का कमाल किया है. खास बात यह है कि दोनों टीमों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही ये रिकॉर्ड बनाया है.
किसी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीत
भारत- 10, बनाम वेस्टइंडीज (2002-2025)
साउथ अफ्रीका- 10, बनाम वेस्टइंडीज (1998-2024)
ऑस्ट्रेलिया- 9, बनाम वेस्टइंडीज (2000-2022)
ऑस्ट्रेलिया- 8, बनाम इंग्लैंड (1989-2003)
श्रीलंका- 8, बनाम जिम्बाब्वे (1996-2020)
इंग्लैंड को इस मामले में छोड़ा पीछे
वहीं, टीम इंडिया अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है. इस मामले में भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय टीम ने अब तक कुल 1916 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 922 मुकाबले जीते हैं. वहीं, इंग्लैंड ने अब तीसरे नंबर पर आ गई है, जिसने अब तक खेले 2117 इंटरनेशनल मैचों में से 921 में जीत दर्ज की है.
फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक खेले 2107 मैचों में से 1158 में जीत हासिल करने में कामयाब रही है. वहीं, इस लिस्ट में पाकिस्तान (831) चौथे और साउथ अफ्रीका (719) पांचवें नंबर पर है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें
1158 – ऑस्ट्रेलिया (2107 मैच)
922* – भारत (1916 मैच)
921 – इंग्लैंड (2117 मैच)
831 – पाकिस्तान (1735 मैच)
719 – साउथ अफ्रीका (1375 मैच)
WTC 2025-27 में भारत की पहली सीरीज जीत
वहीं, वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अपनी पहली सीरीज जीती है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रा पर समाप्त हुई थी. टीम इंडिया WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम की जीत प्रतिशत 61.90 हो गया है. अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी.