---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs WI: पहली बार अपोलो टायर्स की जर्सी में उतरी टीम इंडिया, रवि शास्त्री ने ये बोलकर ले लिए मजे

IND vs WI: टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार अपोलो टायर्स की जर्सी में नजर आया. एशिया कप में टीम इंडिया की जर्सी पर किसी भी टाइटल स्पॉन्सर का नाम नहीं था. नई जर्सी में उतरी टीम इंडिया को लेकर रवि शास्त्री ने एक ऐसी बात कह दी सोशल मीडिया लोगों ने काफी मजे ले लिए.

Apollo Tyres
Apollo Tyres

IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया पहली बार अपोलो टायर्स की जर्सी में नजर आई. अपोलो टायर्स और बीसीसीआई के बीच हाल ही में इसको लेकर डील हुई है. इससे पहले टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम 11 का नाम आता था. ऑनलाइन गेमिंग बिल आने के बाद ड्रीम 11 के साथ समय से पहले करार खत्म हो गया, जिसके बाद अपोलो टायर्स को टाइटल स्पॉन्सर बन कर सामने आई है. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ओपलो टायर्स को जर्सी पर देख मजे लिए हैं, आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

रवि शास्त्री ने कैसे लिए मजे?

टीम इंडिया डब वेस्टइंडीज के खिलाफ जब अपोलो टायर्स की जर्सी में खेलने उतरी तो पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टाइटल स्पॉन्सरशिप पर मजे ले लिए. उन्होंने इसे देख कहा कि, उम्मीद है कि ये जर्सी लंबा टिकेगी. उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि देखा जा रहा है कि जो भी कंपनी टीम इंडिया की जर्सी पर नजर आती है कुछ न कुछ विवाद के चलते उसके हाथ से टाइटल स्पॉन्सरशिप छिन जाती है. सहारा के बाद ओप्पो, बाइजूस से लेकर ड्रीम 11 तक हर किसी के साथ यही देखने को मिला है. 

ऑनलाइन गेमिंग बिल के चलते बदलना पड़ा स्पॉन्सर

पिछले साल ही बीसीसीआई के साथ ड्रीम 11 का टाइटल स्पॉन्सरशिप को लेकर करार हुआ था, लेकिन इस साल ऑनलाइन गेमिंग बिल के चलते बोर्ड तो ड्रीम 11 के साथ अपना करार खत्म करना पड़ा. कंपनी पर भी बिल आने के बाज संकट के बादल मंडरा रहे हैं और वो अपना वजूद ढूंढती हुई दिख रही है. 

---Advertisement---

टीम इंडिया और टाइटल स्पॉन्सर का इतिहास देखते हुए हर किसी के मन में ये सवाल है कि अब अपोलो के साथ हुआ नया करार कितने समय तक टिक पाएगा. बीसीसीआई और अपोलो टायर्स के बीच ये करार लगभग ढाई साल के लिए हुआ है, जो कि मार्च 2028 में खत्म होगा. 

ये भी पढ़िए- IND vs WI: टेस्ट कप्तान बनने के बाद रूठी शुभमन गिल की किस्मत! वेस्टइंडीज के खिलाफ भी हाथ लगी निराशा

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.