IND vs WI: 2025 में केएल राहुल के बल्ले की गूंज, सभी को पीछे छोड़ इस मामले में बने नंबर 1, किया ये अद्भुत कारनामा
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने इस मैच में एक बड़ा कारनामा किया है और दुनिया के सभी ओपनिंग बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए इस मामले में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं.

IND vs WI: टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मैच के पहले ही दिन से टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिल रहा है. ये मैच सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के लिए बेहद ही खास जाता नजर आ रहा है. उन्होंने बेहतरीन शुरुआत देते हुए अर्धशतक जड़ा है.
इस साल राहुल टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी की थी और अब इस सफर को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जारी रखा है. इसी के साथ उन्होंने सीरीज की पहली ही पारी में एक बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. किस मामले में वो नंबर 1 बने हैं आइए आपको भी बताते हैं.
KL Rahul has scored most runs as an opener in Test cricket in 2025. 💯 pic.twitter.com/aPcwOjeTzW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 3, 2025
2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर
केएल राहुल इस पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनिंग बल्लेबाजी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में बेन डकेट को पीछे छोड़ा. बेन डकेट ने अभी तक 6 मैचों की 10 पारियों में 602 रन बनाए हैं. राहुल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब वो तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं.
इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल सबसे ऊपर बने हुए हैं. उन्होंने इंग्लैंड सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों की 13 पारियों में 836 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा है.
भारत में दूसरे शतक के करीब राहुल
केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब तक 10 शतक जड़े हैं. इसमें से केवल एक शतक ही भारत की सरजमीं पर आया है और बाकी सभी शतक विदेश में आए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में वो शतक के करीब हैं और अगर वो इसे पूरा कर लेते हैं तो उनका ये भारत में दूसरा शत होगा. बौर सलामी बल्लेबाज इस साल उनका बल्ला जमकर गरज रहा है और इस सीरीज में रनों का अंबार लगाते हुए नजर आ सकते हैं.