IND vs WI: एशिया कप का खिताब अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया का अब अगला मिशन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करना होगा. 2 अक्टूबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है और बतौर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए ये पहली होम टेस्ट सीरीज होगी. इस सीरीज के शुरू होने से पहले हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि टीम इंडिया अहमदाबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम के 9 खिलाड़ी को लगभग पक्के नजर आ रहे हैं लेकिन 2 खिलाड़ियों को लेकर पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है.
इस मैच में कैसी दिख सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…