IND vs WI: दूसरे टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI! जानें किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर?
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया इस मैच में भी जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. यहां जानिए दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभवित प्लेइंग XI.
India vs West Indies 2ns Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 140 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम की नजरें दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने पर टिकी हैं.
सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान शुभमन गिल अपने बेस्ट प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरेगी. तो चलिए जानते हैं दूसरे टेस्ट मैच में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI.
भारत की प्लेइंग XI में होंगे बदलाव!
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और साई सुदर्शन को दूसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है. दरअसल, बुमराह एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद सीधे अहमदाबाद पहुंच गए थे. उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 20 ओवर गेंदबाजी की और 3 विकेट भी झटके.
लेकिन अब दिल्ली टेस्ट में वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह को आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है. वहीं, साई पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके थे और सिर्फ 7 बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने पिछले 7 टेस्ट पारियों में सिर्फ 147 रन बनाए हैं. वहीं, अब अहमदाबाद टेस्ट में भी फ्लॉप रहने के कारण उन्हें प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है. साई की जगह कप्तान गिल और कोच गौतम गंभीर देवदत्त पडिक्कल को आजमाना चाहेंगे.
अर्शदीप सिंह को मिलेगा डेब्यू का मौका?
वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठे रहने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू का इंतजार है. वह चोट के कारण इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट कैप से चूक गए थे. हालांकि, अब खबरें हैं कि अर्शदीप को वेस्टइंडीड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. यानी अगर दिल्ली टेस्ट में बुमराह को आराम दिया गया तो प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह में से किसी एक को मौका मिल सकता है.
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल/साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें-