IND vs WI: वेस्टइंडीज का हुआ सूपड़ा साफ, शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीती पहली सीरीज
IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसर टेस्ट मैच में 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है. इस मैच में जीत के बाद टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया मेहमानों का क्लीन स्वीप कर दिया. इस मैच में वेस्टइंडीज के कमबैक करने की दमदार कोशिश की और मुकाबला 5 दिनों तक चला लेकिन अंत में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की.

IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी हरा दिया है. टीम ने मैच के पांचवे दिन 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए 2-0 से सीरीज अपने नाम की. टीम इंडिया ने गिल की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज जीत ली है, इससे पहले इंग्लैंड के दौरे पर हुई सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है.
पहले टेस्ट की तरह ही दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा. हालांकि मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दमदार वापसी की. कुलदीप यादव इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज बनकर सामने आए तो वहीं यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने भी शतकीय पारी खेली.
The skipper cannot wait to get his hands on the trophy! 👑@ShubmanGill adds to the scoreboard with a superb shot, inching #TeamIndia closer to a 2-0 triumph. 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 14, 2025
Catch the LIVE action 👉 https://t.co/UvJkWiyYk6#INDvWI 👉 2nd Test, Day 5 | Live Now on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/OFn7ycvM4n
आखिरी दिन तक खेला गया मुकाबला
टीम इंडिया ने इस मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर 518 रन बनाए थे. टीम इंडिया को उम्मीद थी कि इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों को दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ेगी. पहली पार में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और पूरी टीम 248 रनों पर सिमट गई.
इसके बाद टीम इंडिया ने मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलने बुलाया तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दमदार वापसी की. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने जॉन कैम्पबेल और शाई होप की बेहतरीन शतकीय पारियों के दम पर 390 रन बना डाले. ऐसे में टीम इंडिया के पास जीत के लिए दूसरी पारी में 121 रनों की दरकार थी, जो कि मेजबानों ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
कुलदीप यादव ने मैच में झटके 8 विकेट
टीम इंडिया के लिए इस मैच में कुलदीप यादव जीत के हीरो रहे. उन्होंने पहली पारी में 26.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 3 विकेट हासिल किए. बल्लेबाजी की बात करें तो केएल राहुल पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. उनके अलावा पहली पारी में शुभमन गिल ने 129 रनों की कप्तानी पारी खेली तो वहीं सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों का पहाड़ स्कोर बनाया.