IND vs WI: आखिरकार शुभमन गिल ने जीता टॉस, यहां देखें टीम इंडिया की प्लेइंग 11
IND vs WI 2nd Test: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने पहली बार बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए टॉस जीतने का काम किया. इसी के साथ उन्होंने दिल्ली की पिच को देखते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आइए आपको भी भी बताते हैं कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में क्या कुछ बदलाव हुए हैं.

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीत लिया है. टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद उनके लिए पहली टॉस जीता है. इससे पहले उन्होंने हर मैच में बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए टॉस हारा ही था. कप्तान गिन ने दिल्ली की पिच को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसी के साथ टीम विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरी है और पहले टेस्ट में जीत के बाद कोई बदलाव नहीं किया है. इसी के साथ वेस्टइंडीज की टीम में 2 बड़े बदलाव किए गए हैं.
गिल ने आखिरकार जीता टॉस
शुभमन गिल जब से टीम इंडिया के कप्तान बने हैं उन्होंने एक बार भी टॉस नहीं जीता था. इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने 5 मैचों में टीम इंडिया के लिए कप्तानी की लेकिन एक भी बार टॉस नहीं जीता था. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में भी उन्हें टॉस हारना पड़ा. आखिरकार अब उन्होंने दूसरे टेस्ट में टॉस जीत लिया है. उनको टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर मैच का टॉस जीतने के लिए 7 मैच लगे.
🚨New’s from the Arun Jaitley Stadium, Delhi🚨#TeamIndia win the toss and bat first! No changes to the team sheet from the 1st Test. 🇮🇳🤩
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 10, 2025
Catch the LIVE action 👉https://t.co/PkpRIbTbIE
#INDvWI 👉🏻 2nd Test, Day 1 | Live Now on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/V3DkFdoX1o
बदलाव के साथ उतरी वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टीम दूसरे टेस्ट मैच में 2 बड़े बदलावों के साथ उतरी है. ब्रैंडन किंग और जोनान लैन को प्लेइंग 11 से बाहर किया गया है और उनकी जगह टीम में टेविम इमलाच और एंडरसन फिलिप को शामिल किया गया है. कप्तान रोस्टन चेज के मुताबिक इमलाच की फिरकी वेस्टइंडीज के लिए काम कर सकती है
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाज़, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खारी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स