‘हमें उनसे ज्यादा उम्मीद’, अजीत अगरकर ने बताई करुण नायर को ड्रॉप करने की वजह
Ajit Agarkar on Karun Nair: करुण नायर टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिए गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया. उन्हें बाहर करने के सवाल पर टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जवाब दिया है.

Ajit Agarkar on Karun Nair: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा चर्चा करुण नायर को बाहर किए जाने को लेकर हो रही है. ये वही नायर हैं, जिन्होंने 2017 में ट्रिपल सेंचुरी लगाकर सबको चौंकाया था, फिर टीम से बाहर हो गए थे और इसी साल यानी 2025 में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 8 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी की थी, हालांकि वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे.
इंग्लैंड टूर पर कोच गौतम गंभीर और कप्तान गिल ने करुण नायर को 5 में से 4 मैच खिलाए थे, लेकिन करुण कुछ बड़ा नहीं कर पाए. यही वजह है कि विंडीज के खिलाफ उन्हें ड्रॉप कर दिया. करुण को ड्रॉप करने को लेकर जब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सवाल किया तो उन्होंने सफाई दी है. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों करुण को स्क्वाड में जगह नहीं मिली.
करुण को लेकर क्या बोले अजीत अगरकर?
टीम सलेक्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने कहा ‘हमें करुण नायर से ज्यादा उम्मीदें की थीं. सिर्फ एक पारी के दम पर नहीं खेला जा सकता. पडिक्कल इस समय ज्यादा विकल्प और बैलेंस देते हैं. हम चाहेंगे कि हर खिलाड़ी को 15-20 मौके दें, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में यह संभव नहीं है.’
इंग्लैंड दौरे पर कैसा था करुण नायर का प्रदर्शन?
करुण नायर ने इंग्लैंड दौरे पर 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी, लेकिन वो मौके को भुना नहीं पाए. उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 25.62 के औसत से 205 रन किए थे. उनके बैट से एकमात्र फिफ्टी निकली थी, जो उनका बेस्ट स्कोर 57 रन भी था. साल 2016 में करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं. वो वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में भारत के लिए ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.
AJIT AGARKAR ON KARUN NAIR:
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 25, 2025
– "We had expected more from Karun Nair. It can’t just be about one innings. Devdutt Padikkal offers more. We would like to give 15-20 chances to everyone, but it’s not possible in these circumstances". (Press). pic.twitter.com/UJvWHwKef9
करुण नायर का करियर खत्म?
ये सवाल इसलिए उठ गया है क्योंकि करुण को टीम से बाहर किए जाने का मतलब ये है कि शायद अब उन्हें मौका ना मिले. उनकी जगह विंडीज के खिलाफ बाएं हाथ के स्टार बैटर देवदत्त पडिक्कल को बुलाया गया है. मुख्य चयनकर्ता ने अजीत अगरकर ने अपने बयान से साफ संकेत दिए हैं कि एक खिलाड़ी को 15-20 मौके देना मुश्किल है, क्योंकि लाइन में कई और खिलाड़ी बैठे हैं. करुण ने भारत के लिए 10 टेस्ट में कुल 579 रन किए हैं. जिसमें इकलौता तिहरा शतक और एक फिफ्टी शामिल है. उनका एवरेज 41.35 का है. टेस्ट के अलावा उन्होंने भारत के लिए 2 वनडे भी खेले हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और नारायण जगदीशन.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के बीच BCCI ने एक साथ किया 3 टीमों का ऐलान, रजत-अय्यर बने कप्तान