---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs WI Test Series India Squad: BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, पडिक्कल की वापसी, जडेजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

IND vs WI Test Series India Squad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित हो गई है. टीम में नीतीश कुमार रेड्डी और देवदत्त पडिक्कल की वापसी हुई है. इस घरेलू सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों को चांस मिला है आइए जान लेते हैं.

IND vs WI Test Series India Squad
IND vs WI Test Series India Squad

IND vs WI Test Series India Squad: एशिया कप 2025 के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में कुल 15 खिलाड़ियों को चुना गया है. रवींद्र जडेजा को गिल का डिप्टी यानी उपकप्तान चुना गया है, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने वापसी की है. इंग्लैंड दौरे के बाद ये पहला मौका है जब टीम इंडिया टेस्ट खेलने मैदान में उतरेगी. फिलहाल टीम यूएई में एशिया कप 2025 खेल रही है, जिसका फाइनल 28 सितंबर को होगा. टीम इंडिया फाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है, जहां उसकी भिड़ंत पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश से हो सकती है. एशिया कप के खत्म होने के बाद यह सीरीज शुरू होगी.

स्क्वाड में दिखे यह 5 बड़े बदलाव

वेस्टइंडीज के खिलाफ स्क्वाड में 5 बड़े बदलाव दिखे हैं. एक तरफ जहां नीतीश कुमार रेड्डी और देवदत्त पडिक्कल ने वापसी की तो वहीं अभिमन्यू ईश्वरन और करुण नायर को ड्रॉप कर दिया गया. रवींद्र जडेजा उकप्तान चुने गए हैं.

करुण नायर हुए बाहर

करुण नायर ने 8 साल बाद वापसी की थी, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. इंग्लैड दौरे पर 4 मैचों की 8 पारियों में 0, 20, 31, 26, 40, 14, 57 और 17 रन के स्कोर ही बना पाए थे. सिर्फ एक फिफ्टी के छोड़कर उनका बल्ला नहीं चला था. इसलिए शायद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है.

---Advertisement---

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का फाइनल स्क्वाड (Team India Full Squad Against West Indies)

शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, एन जगदीशन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs WI Test Series schedule)

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होगा. पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 10 अक्टूबर राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है. आखिरी बार साल 2023 में इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 1-0 से जीत हासिल की थी.

अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया (Team India will go on Australia tour in October 2025)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. जहां वो तीन वनडे (19, 23, 25 अक्टूबर) और पांच T20 मैच ( 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक) की सीरीज खेलेगी.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के बीच BCCI ने एक साथ किया 3 टीमों का ऐलान, रजत-अय्यर बने कप्तान

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने नहीं सुधारी ये बड़ी गलती, तो हाथ से निकल सकता है खिताब, आंकड़े आपको हैरान कर देंगे

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.