IND vs WI: टीम इंडिया की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है. इंग्लैंड के दौरे के बाद टीम इंडिया अब शुभमन गिल की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया से कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई है और अब शायद ही ये खिलाड़ी दोबारा ही टीम इंडिया की टेस्ट टीम में खेलते हुए नजर आए. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या अब इन खिलाड़ियों का करियर खत्म हो चुका है.
लिस्ट में सबसे पहला नाम करुण नायर का है. नायर ने 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी, लेकिन कुछ कमाल नहीं कर पाए ऐसे में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को भी इस बार स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है. वो पिछले 2 विदेशी दौरों पर भी टीम का हिस्सा थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए. उनका टीम से बाहर होना बेहद ही चौंकाने वाला है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…