---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs WI: भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनी सिर्फ दूसरी टीम

India vs West Indies 2nd Test: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने इतिहास रच दिया है. मेहमान टीम ने मैच में अपनी दूसरी पारी में 350+ रनों का स्कोर बनाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कैरेबियाई टीम ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो भारतीय टीम के साथ पिछले 12 सालों में कोई नहीं कर सका था.

India vs West Indies 2nd Test
India vs West Indies 2nd Test

India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया था, जिसके जवाब वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 248 रन पर ऑलआउट हो गई.

इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया, लेकिन दूसरी पारी में कैरेबियाई बल्लेबाजों ने दम दिखाया और स्कोर 350 के पार ले गए और 100 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली. इसी के साथ वेस्टइंडीज टीम ने भारतीय सरजमीं पर इतिहास रच दिया और ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरी टीम बन गई.

---Advertisement---

भारतीय सरजमीं पर वेस्टइंडीज ने किया कमाल

वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और शाई होप ने दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली और दोनों ने शानदार शतक जड़ा. कैंपबेल ने 199 गेंदों पर 115 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, होप ने 214 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के जड़े. इनके अलावा, कप्तान रोस्टन चेज ने 40 रन जोड़े. आखिरी में जस्टिन ग्रीव्स ने नाबाद 50 रन और जेडन सिल्स ने 30 रन बनाए. व

बल्लेबाजों के इस शानदार प्रदर्शन के बदलौत वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कैरेबियाई टीम वो कारनामा कर दिखाया है जो भारतीय टीम के साथ पिछले 12 सालों में नहीं हुआ था. दरअसल, जनवरी 2013 के बाद से पहली बार किसी मेहमान टीम ने भारत में अपनी दूसरी पारी में 350+ रन बनाया है. इससे पहले इंग्लैंड ने हैदराबाद में 420 रन बनाए थे.

---Advertisement---

वेस्टइंडीज को मिली 120 रनों की बढ़त

पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था. ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भी भारत की पहली पारी के बराबर स्कोर नहीं बना सकेगी. लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया और शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. हालांकि, वेस्टइंडीज की टीम 311 रन पर अपना नौवां विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन आखिरी विकेट के लिए भारतीय गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ी.

ग्रीव्स और सिल्स ने मिलकर 10वें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की और वेस्टइंडीज का स्कोर 390 रन तक पहुंचा दिया. आखिरी में जसप्रीत बुमराह ने सिल्स को आउट कर पारी समाप्त की. इस तरह वेस्टइंडीज ने 120 रनों की बढ़त हासिल कर ली. अब भारत को जीत के लिए 121 रन बनाए हैं और टीम के पास आखिरी दिन का पूरा समय बाकी है.

ये भी पढ़ें- IND vs WI: भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनी सिर्फ दूसरी टीम

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.