IND vs WI: इस चैनल पर फ्री में देख पाएंगे दूसरा टेस्ट, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच
IND vs WI Live Streaming: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टीम एक बार फिर से शुभमन गिल की कप्तानी में जीत के इरादे से उतरेगी. ऐसे में फैंस इस मैच को फ्री में कहां देख पाएंगे आइए जानते हैं.

IND vs WI 2nd Test Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. इसी के साथ टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. इसके बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी दूसरे टेस्ट के लिए भी पूरी तरह से तैयारियों में लगी हुई है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि इस मैच के फ्री में किस चैनल पर देख पाएंगे. इसी के साथ आइए आपको बताते हैं कि ये मुकाबला कितने बजे शुरू होगा.
Focused faces 💪
📸📸 from #TeamIndia's training session in New Delhi ahead of the 2⃣nd #INDvWI Test!
@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MEKhkTmgHv---Advertisement---— BCCI (@BCCI) October 8, 2025
किस चैनल पर फ्री में होगा लाइव प्रसारण?
वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा. टीवी पर फैंस मैच को स्टार के तमाम स्पोर्ट्स चैनलों पर देख पाएंगे. इसी के साथ मोबाइल पर इस मैच को जियो हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं. फ्री में देखने की बात करें तो अलग-अलग रिचार्ज प्लान हैं जिनके जरिए आपको जियो हॉटस्टार के प्लान का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिससे आप फ्री में इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में एक बार फिर से मैदान में उतरेगी तो वहीं वेस्टइंडीज की कमान रोस्टन चेज के हाथों में होगी. मुकाबले की शुरुआत 9 बजकर 30 मिनट पर होगी तो वहीं टॉस आधे घंटे पहले यानी की 9 बजे होगा.
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
जॉन कैंपबेल, तेगनारायण चंद्रपॉल, एलिक अथानाजे, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज (कप्तान), शे होप (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोहान लेने, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स, जोमेल वार्रिकन, जेडिया ब्लेड्स, केवलन एंडरसन, टेविन इमलाच